पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मस्जिद में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 12 लोग घायल

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मस्जिद में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 12 लोग घायल
जांच जारी
social share
google news

Pakistan Explosion Mosque: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट हांगू जिले के दोआबा पुलिस थाने के नजदीक मस्जिद के पास हुआ। पुलिस के अनुसार पांच आतंकवादी दोआबा पुलिस थाने में घुस गए थे, लेकिन कानून प्रवर्तन बलों ने तुरंत उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में जहां एक आतंकवादी मारा गया, वहीं दूसरे ने मस्जिद की इमारत के पास खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे उसकी छत ढह गई।

चार की मौत 12 अन्य लोग घायल

पुलिस ने बताया कि तीन आतंकवादी घटनास्थल से भाग गये। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के समय मस्जिद में 30 से 40 नमाजी मौजूद थे। विस्फोट में चार लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त फजले अकबर और आईजीपी अख्तर हयात गंडापुर दोनों ने अलग-अलग बयानों में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हांगू मस्जिद बचाव अभियान पूरा हो गया है। खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक सूचना मंत्री बैरिस्टर फिरोज जमाल शाह ने भी विस्फोट में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है।

विस्फोट के समय मस्जिद में 30 से 40 नमाजी मौजूद थे

इस विस्फोट से कुछ घंटे पहले अशांत बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के समीप आत्मघाती धमाके में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। पिछले करीब एक साल से पाकिस्तान कई आतंकी हमलों की चपेट में रहा है, जिसमें बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा विशेष रूप से सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों के रडार पर हैं।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜