Pakistan Blast : पेशावर में मस्जिद व पुलिस लाइन के बीच आत्मघाती बम धमाका, 2 की मौत, 90 से ज्यादा घायल
Pakistan explosion mosque : पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद व पुलिस लाइन के बीच आत्मघाती बम धमाका, 2 की मौत, 90 से ज्यादा घायल. काफी तेज हुआ धमाका.
ADVERTISEMENT
Pakistan Suicide Bomb Attack News : पाकिस्तान एक बार फिर आत्मघाती बम धमाके से दहल गया. ये धमाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर (Peshawar) में हुआ. जिस जगह धमाका हुआ वह पुलिस लाइन के ठीक पास एक मस्जिद (mosque) के सामने हुआ. इस धमाके में GEO TV का दावा है कि 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं, इस धमाके में 9- से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
I just don't wish to see this again....💔#Pakistan pic.twitter.com/mOXNmcdaBM
— Sumaira Khan (@sumrkhan1) January 30, 2023
पाकिस्तानी न्यूज के मुताबिक, ये धमाका काफी तेज हुआ था. धमाके की आवाज 2 किमी से ज्यादा दूरी तक सुनी गई. इस धमाके के बाद आसपास के इलाके में धुएं का गुबार उठने लगा. इसके बाद फायरिंग की आवाजें भी सुनीं गईं. कहा जा रहा है कि आत्मघाती दस्ते का निशाना मस्जिद और पुलिस लाइन दोनों थे. पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में बम धमाके की लगातार खबरें आ रहीं हैं. खासतौर पर मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT