पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती !

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती !
social share
google news

PAK INSULT STORY : पाकिस्तान की अमेरिका में बदनामी हुई है। दरअसल रिपब्लिकन सांसद स्कॉट पेरी ने अमेरिका में पाकिस्तान के नए राजदूत मसूद खान को जिहादी और आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाला बताकर उनकी आलोचना की। स्कॉट ने कहा, ''मसूद खान हिजबुल मुजाहिदीन समेत कई आतंकवादी संगठनों की तारीफ कर चुके हैं। मसूद आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाले बेईमान इंसान हैं।'' स्कॉट पेरी का पेन्सिलवेनिया के सांसद के रूप में तीसरा कार्यकाल है। उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कट्टर समर्थक माना जाता है।

दरअसल रावलकोट के पश्तून परिवार से ताल्लुक रखने वाले मसूद खान को कट्टरपंथी शख्सियत माना जाता है। उन्होंने करियर की शुरुआत अमेरिका में पाकिस्तान दूतावास से की थी। इसके अलावा वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। उन्होंने मुशर्रफ शासन के दौरान पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया।

'मसूद खान की नियुक्ति खारिज होनी चाहिए'

ADVERTISEMENT

पिछले हफ्ते राष्ट्रपति जो बाइडेन को लिखे खत में स्कॉट पेरी ने कहा, ''मसूद खान आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाले बेईमान इंसान हैं। जो अमेरिकी हितों के साथ साथ हमारे भारतीय सहयोगियों की सुरक्षा को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं। मैं आपके अनुरोध करता हूं कि मसूद खान की नियुक्ति को तुरंत खारिज करें।'' इस बयान के बाद अमेरिका ने फिलहाल मसूद खान की नियुक्ति पर रोक लगा दी है।

मसूद खान कई आतंकवादी संगठनों की तारीफ करते है

ADVERTISEMENT

दरअसल आफिया सिद्दीकी को 2008 में गिरफ्तार किया गया था। उसे अफगानिस्तान में अमेरिकी अधिकारियों को मारने की कोशिश करने का दोषी पाया गया था। मसूद खान इसकी रिहाई की मांग भी कर चुके हैं। इस पर पेरी ने कहा कि नियुक्ति पर रोक काफी नहीं है, इसे तुरंत खारिज किया जाना चाहिए।

ADVERTISEMENT

स्कॉट पेरी के मुताबिक, मसूद खान हिजबुल मुजाहिदीन समेत कई आतंकवादी संगठनों की तारीफ कर चुके हैं। वे युवाओं को बुरहान वानी जैसे आतंकियों के रास्ते पर चलने के लिए भड़काते रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान एक सुपर टेररिस्ट स्टेट के रूप में अपनी पहचान को अपना चुका है। पिछले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने के बाद यूएस की संसद की बिल्डिंग कैपिटल हिल पर ट्रंप समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था। इस मामले में स्कॉट पेरी की भूमिका की भी जांच हो रही है।

फेक न्यूज़ फैलाने में पाक का हाथ, 2 वेबसाइट, 20 यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक, 35 लाख थे सबस्क्राइबर्सPakistan News: पाकिस्तान में इस वॉट्सऐप मैसेज की वजह से 26 साल की लड़की को दी जा रही है फांसी की सजा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜