रूस अगर परमाणु बम मार भी दे तो भी इस बॉक्स को कुछ नहीं होगा! आखिर किस चीज़ से बना है ये बॉक्स
nuclear attack proof indoor shelter रूस अगर परमाणु बम मार भी दे तो भी इस बॉक्स को कुछ नहीं होगा! आखिर किस चीज़ से बना है ये बॉक्स
ADVERTISEMENT
दुनिया ने जापान पर हुए परमाणु हमले का असर देखा है, उससे मची तबाही के निशान अभी भी जापान में मौजूद हैं, सोचिए अगर फिर परमाणु हमला हुआ तो क्या होगा। इसी डर को महसूस करते हुए एक ऐसा बॉक्स तैयार किया गया है जो ना सिर्फ परमाणु हमले में बल्कि कयामत आने पर भी महफूज़ रह सकता है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर इस बॉक्स में ऐसा क्या है जो ये दुनिया की तमाम मुसीबतों को झेल सकता है।
काफी वक्त से दुनिया उन तरीकों पर बात कर रही है, जिनसे न्यूक्लियर वॉरफेयर में सुरक्षित रहा जा सके। पुराने बंकर से लेकर लग्ज़री अंडरग्राउंड शहरों के बीच एक ऐसा भी न्यूक्लियर शेल्टर बॉक्स अब बाज़ार में आ चुका है, जो हर कयामत से आपको बचा लेने की गारंटी दे रहा है। ये अनोखा बॉक्स जापान की एक कंपनी बेच रही है।
इस अनोखे बॉक्स की खासियत ये है कि ये छोटे से छोटे घर और अपार्टमेंट में इंस्टॉल किया जा सकेगा, कंपनी का दावा है कि इस बॉक्स के अंदर जाते ही दुनिया में कयामत भी आ जाए तो आप पर कोई आंच नहीं आएगी। WNI shelter नाम की एक जापानी कंपनी को कॉम्पैक्ट शेल्टर्स की डिजाइनिंग में महारत हासिल है, उन्होंने इसस शेल्टर को भी कुदरती आपदाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।
ADVERTISEMENT
दावे के मुताबिक ये जादुई बॉक्स भूकंप, बाढ़, मिसाइल अटैक और रेडिएशन से भी आपकी रक्षा करेगा, इस बॉक्स के अंदर अपना एयर फिल्टरेशन सिस्टम होगा और ये अलग-अलग साइज़ में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसे एक से लेकर सात लोगों तक के रहने के मुताबिक डिज़ाइन किया गया है, शेल्टर के अंदर रहने के साथ-साथ ज़रूरी सुविधाएं भी होंगी। कंपनी को यूक्रेन युद्ध के दौरान मौका मिल गया है कि अपने प्रोडक्ट को बेंचने का।
ADVERTISEMENT