मार्शल ने फिर दाग दी मिसाइल! इस देश ने लगाया आरोप

ADVERTISEMENT

मार्शल ने फिर दाग दी मिसाइल! इस देश ने लगाया आरोप
social share
google news

world crime news : नॉर्थ कोरिया के मार्शल किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं, दुनिया पर कोरोना के मंडराते खतरे के बीच उन्होंने एक बार फिर बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट कर दिया है। ये दावा दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं की तरफ से किया गया है कि नॉर्थ कोरिया ने बुधवार को समुद्र में एक मिसाइल दागी है।

उत्तर कोरिया की इस हरकत को उसके शांतिवार्ता में शामिल ना होने के इशारे के तौर पर देखा जा रहा है, दोनों देशों की सेनाओं ने कहा कि बीते दो महीने में ये सार्वजनिक तौर पर हथियार दागने की पहली घटना है। उनके मुताबिक उत्तर कोरिया ये दिखाना चाहता है कि वो अभी परमाणु-मुक्त होने की वार्ता में शामिल होने में इंट्रेस्टेड नहीं है और वो हथियारों को बढ़ाना जारी रखेगा।

खबरों के मुताबिक सुबह 8 बजे ये बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई, जिसके कुछ ही घंटों बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन एक रेलवे लाइन के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर मून ने उम्मीद जताई थी कि ये कोरियाई प्रायद्वीपों के बीच शांति और स्थिरता लाने वाला साबित हो सकता है।

ADVERTISEMENT

हालांकि उधर दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन ने पिछले हफ्ते सत्ताधारी पार्टी की एक हाई-प्रोफाइल बैठक में ये एलान किया था कि वो देश की सैन्य क्षमता को मजबूत बनाने की कोशिश करते रहेंगे।

हालांकि किम जोंग उन ने इस बैठक में उन्होंने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के प्रति अपनी नई नीतियों के बारे में कुछ नहीं बताया था, मगर दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान जारी करके बताया कि बुधवार सुबह उत्तर कोरिया ने पूर्वी जलक्षेत्र की तरफ एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी।

ADVERTISEMENT

बयान में ये भी कहा गया कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी इस लॉन्च के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜