New York woman found alive: मौत के तीन घंटे बाद महिला कब्र में लेटते ही सांस लेने लगी, मच गया हड़कंप

ADVERTISEMENT

New York woman found alive: मौत के तीन घंटे बाद महिला कब्र में लेटते ही सांस लेने लगी, मच गया हड़कं...
यॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के पोर्ट जेफरसन में 82 साल की महिला को मृत घोषित किया गया लेकिन बाद में वो
social share
google news

सात समंदर पार अमेरिका से एक ऐसी हैरान करने वाली खबर सामने आई जिसे सुनने और पढ़ने के बाद आप भी बुरी तरह से चौंक जाएंगे,,,और शायद सोच में भी पड़ जाएं कि क्या ऐसा भी हो सकता है?

अमेरिका में हडसन नदी के किनारे बसा दुनिया के सबसे अमीर शहरों में से एक न्यू यॉर्क में एक ऐसी घटना घटी जिसने अमेरिकी समाज को भी बुरी तरह से झकझोर दिया। क़िस्से कहानियों और फिल्मों के पर्दे से हटकर ये कहानी एकदम सच्ची है। दरअसल हुआ ये कि यहां एक महिला अंतिम संस्कार से ऐन पहले ज़िंदा हो गई। असल में न्यूयॉर्क के एक अस्पताल ने तीन घंटे पहले ही एक महिला के मरने का ऐलान किया था। 82 साल की उस महिला को जब उसके घरवाले अंतिम संस्कार करने के लिए कब्रिस्तान ले गए तो कब्र में दफ्न करने से ऐन पहले ही वो महिला ज़िंदा हो गई। 

जिस महिला को मृत घोषित किया गया वो इसी घर में रहती थी

इस मंजर को देखकर वहां मौजूद तमाम लोगों के पसीने आ गए और चारो तरफ हड़कंप सा मच गया। सफोक काउंटी पुलिस की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि न्यू यॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के पोर्ट जेफरसन में शनिवार की सुबह करीब 11.15 बजे नर्सिंग होम ने एक महिला को मृत घोषित किया गया था। हालांकि काउंटी की तरफ से बयान में महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है। काउंटी के अधिकारियों के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे के आस पास महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। लेकिन दोपहर 2.09 बजे इस बात से अंतिम संस्कार स्थल पर इस बात पर हड़कंप मच गया जब ये बात खुली की महिला की सांसें चल रही हैं। 

ADVERTISEMENT

काउंटी की तरफ से जारी बयान में ये भी बताया गया है कि इस मामले को आगे की जांच के लिए सरकारी अटॉर्नी जनरल के दफ्तर भेज दिया गया है। ये दूसरा मौका है जब इस तरह की खबर ने अमेरिकी मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी। 

82 साल की महिला को 11.30 बजे मृत घोषित किया गया लेकिन 2 बजे वो सांस लेती मिली

ऐसा ही एक क़िस्सा जनवरी में भी सामने आया था। तब एक 66 साल की महिला को आयोबा के एक अस्पताल में मृत घोषित किया गया था। लेकिन जब उसके परिजन उसे अंतिम संस्कार ले लिए ले गए तो शवदाह गृह में बैग के भीतर उसे हांफते हुए देखा गया। न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आयोबा के अर्बडालेमेंग्लेन ओक्स अल्जाइमर्स स्पेशल केयर सेंटर में 3 जनवरी को महिला को मृत घोषित किया गया था। 

ADVERTISEMENT

डॉक्टर की तरफ से सर्टिफिकेट जारी करने के बाद महिला के शव को बॉडी बैग में रखा गया और फिर उसे एके ए केनी फ्यूनरल होम एंड क्रीमैटरी ले जाया गया। फ्यूनरल होम के कर्मचारियों ने अंतिम क्रिया के लिए जैसे ही बॉडी बैग खोला तो वहां महिला जीवित मिली और वो हांफ रही थी। 

ADVERTISEMENT

आयोवा डिपार्टमेंट ऑफ इंस्पेक्शन एंड ए अपील्स की तरफ से प्रकाशित की गई रिपोर्ट के मुताबिक महिला को फिर अस्पताल पहुँचाया गया और इलाज के भर्ती कराया गया जहां उसकी 5 जनवरी को सचमुच मौत हो गई। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि अस्पताल की लापरवाही के लिए उन पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜