New York shooting : पुलिस ने आतंकी हमले से किया इनकार, लेकिन वजह का पता नहीं
New York shooting : पुलिस ने आतंकी हमले से किया इनकार, लेकिन वजह का पता नहीं New York Brooklyn subway shooting police rules out terror attack
ADVERTISEMENT
New York Brooklyn subway shooting News : न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में मेट्रो स्टेशन पर हुई गोलीबारी की घटना कोई आतंकी हमला नहीं था. इस बारे में न्यूयॉर्क पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है. पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि इस घटना की जांच आतंकी एंगल से नहीं की जा रही है. जिस शख्स ने हमला किया उसके मोटिव यानी वजह के बार में जानकारी तो नहीं मिल पाई है.
पुलिस ने उसके हुलिये के बारे में जानकारी मीडिया से शेयर की है. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध शूटर करीब 5 फीट 5 इंच लंबा है. वो करीब और 180 पाउंड यानी 82 किलो वजन का शख्स है.
पुलिस ने ये भी कहा कि हमलावर अकेले था. उसने इस वारदात को अकेले ही अंजाम दिया. लेकिन उसका मकसद क्या था, ये अभी तक समझ में नहीं आया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी नारंगी रंग की कंस्ट्रक्शन साइट वाली ड्रेस पहना हुआ था. उसने चेहरे पर गैस मास्क लगाया था.
ADVERTISEMENT
उसने जिस तरह से हमला किया वो जानलेवा नहीं था. यानी ये माना जा रहा है कि वो सिर्फ लोगों में दहशत फैलाना चाहता था. लिहाजा, इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT