Nepal Crime: नेपाल में बुजुर्ग महिला की हत्या, भारतीय नागरिक गिरफ्तार
Nepal News: शुरुआती जांच के अनुसार, थापा सोने के आभूषण पहने थीं, जिन्हें लूटने के इरादे से सिंह ने महिला के सिर पर हथियार से वार किया, जब वह जंगल के निकट थीं।
ADVERTISEMENT
Kathmandu Crime News: पश्चिमी नेपाल के अर्घाखांची जिले में एक बुजुर्ग महिला (Old Age) की हत्या (Murder) के आरोप में एक भारतीय (Indian) नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय बुजुर्ग राधा थापा की हत्या के आरोप में हरियाणा निवासी सुशांत सिंह (23) को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि थापा का शव रविवार को शहर के पास एक जंगल से बरामद हुआ था और सिर पर गहरी चोट थी। आसपास तलाशी लेने के पर सुशांत को जंगल में संदिग्ध रूप से छिपा पाया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
शुरुआती जांच के अनुसार, थापा सोने के आभूषण पहने थीं, जिन्हें लूटने के इरादे से सिंह ने महिला के सिर पर हथियार से वार किया, जब वह जंगल के निकट थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अर्घाखांची जिला अदालत के आदेश पर आरोपी को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ADVERTISEMENT