Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी की सुरक्षा में एयरक्रॉफ्ट, ड्रोन और मिलिट्री पुलिस तैनात

ADVERTISEMENT

Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी की सुरक्षा में एयरक्रॉफ्ट, ड्रोन और मिलिट्री पुलिस तैनात
social share
google news

शिव अरूर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Nancy Pelosi News: अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवानी राष्ट्रपति से मुलाकात हुई है। एक तरफ चीन का आक्रामक रुख कायम है तो दूसरी तरफ अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंच चुकी है। अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी पूरी सुरक्षा के साथ ताइवान पहुंचीं हैं। उनके साथ अमेरिका के 6 सीक्रेट सर्विस फील्ड एजेंट्स मौजूद है। ताइवान की मिलिट्री पुलिस टीम के साथ साथ F-16 एयरक्रॉफ्ट तैनात किए गए है। अमेरिका के 2 P-8A सर्विलांस एयरक्रॉफ्ट तैनात किए गए हैं। अमेरिका के 2 RQ-1 प्रेडेटर ड्रोन भी नैंसी पेलोसी की सुरक्षा में लगे हुए हैं। साथ ही अमेरिका का मिलिट्री सैटेलाइट सिस्टम भी नैंसी की सुरक्षा में तैनात है।

क्यों चीन को दिक्कत है और अमेरिकी की क्या दिलचस्पी है ?

ADVERTISEMENT

World News : चीन अमेरिकी स्पीकर के इस दौरे को क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा बता रहा है। उधर, अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है कि इस दौरे को ताइवान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का बहाना न बनाया जाए।

नैंसी पेलोसी का ताइवान का ये दौरा 25 साल में अमेरिका के किसी भी चुने हुए सर्वोच्च नेताओं में पहला दौरा है। वहीं, नैंसी के दौरे के दिन चीन ने भी ताइवान के डिफेंस जोन में 21 एयरक्रॉफ्ट उड़ाकर चेतावनी देने की कोशिश की।

ADVERTISEMENT

पेलोसी ने कहा कि उनकी यात्रा ताइवान के जीवंत लोकतंत्र के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को दिखाती है। उन्होंने कहा कि हम ताइवान के साथ आर्थिक साझेदारी बढ़ाएंगे

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜