रुठी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए सजाई ज़िंदा बेटे की अर्थी बेटी को लटकाया फांसी पर.....

ADVERTISEMENT

रुठी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए सजाई ज़िंदा बेटे की अर्थीबेटी को लटकाया फांसी पर.....
social share
google news

ठाणे से संवाददाता शिव शंकर तिवारी की रिपोर्ट

हालांकि उसकी इस तरकीब की वजह से उसकी बेटी की जान खतरे में आ गई। बीवी का तो पता नहीं आई या नहीं लेकिन ये शख्स जरुर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। मुंबई के कुरार इलाके में सुचित गौड़ अपने परिवार के साथ रहता था। नशे के आदी 33 साल का सुचित नशा करने के बाद अपनी पत्नी और बच्चों को पीटा करता था। उसकी 13 साल की एक बेटी है और 8 साल का बेटा है।

रोज की मारपीट और नशे की आदत से तंग आकर दो साल पहले उसकी पत्नी मुंबई से अपने गांव चली गई। साथ में वो अपने बच्चों को भी ले गई ताकि उनका पालन पोषण किया जा सके। थोड़े दिन तो सुचित को भी ये आजादी पसंद आई लेकिन पत्नी और बच्चों की याद उसे सताने लगी।

ADVERTISEMENT

उसने कई बार पत्नी को फोन किया लेकिन पत्नी ने शर्त रख दी थी कि जब तक वो अपनी नशे की आदत को नहीं छोड़ेगा वो वापस लौटकर नहीं आएगी। सुचित ने बहुत कोशिश की लेकिन पत्नी कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं थी।

कुछ दिन पहले सुचित बीवी के पास गया और फिर उसे मुंबई लौटने के लिए कहा लेकिन पत्नी तैयार नहीं हुई तो वो बच्चों को लेकर मुंबई आ गया।

ADVERTISEMENT

अब वो कैसे भी पत्नी को वापस मुंबई बुलाना चाहता था। ऐसे में उसके दिमाग में एक आइडिया आया। 7 अगस्त की सुबह उसने अपने 8 साल के बेटे को जमीन पर लिटा दिया और उस पर कफन और माला डाल दी मानो वो मर गया हो।

ADVERTISEMENT

इसके बाद सुचित ने अपने बेटे की जिंदा लाश की कई तस्वीरें ली। बेटे के फोटो लेने के बाद उसने अपनी बेटी को बुलाया। उसने बेटी को पंखे के नीचे बाल्टी रखकर खड़ा कर दिया।

इसके बाद उसने बेटी के गले में फांसी का फंदा डाल दिया और इसके बाद उसे फांसी पर लटकने की एक्टिंग करने को कहा। बेटी ने वैसा ही किया, सुचित ने उसकी भी कई फोटो खींची।

दोनों बच्चों की फोटो खींचने के बाद उसने ये सभी फोटो पत्नी को भेज दी और लिखा की बेटे की मौत हो गई है और इसी सदमे में बेटी ने खुद को फांसी पर लटका लिया। हालांकि बेटी की फोटो से वो संतुष्ट नहीं था । वो फोटो में फांसी की और फील चाहता था।

उसने बेटी को कहा कि वो अपने पैरों के नीचे रखी बाल्टी को हटा दे और थोड़ी देर सचमुच फांसी पर लटकने की एक्टिंग करे। अगर उसका दम घुटता है तो वो उसे बचा लेगा। 13 साल की बच्ची डर गई और उसने अपने पिता की बात मानने से इंकार कर दिया।

बेटी के इंकार पर पिता ने पंखा चालू करने की धमकी दी। इस पर बेटी ने *पापा अभी मुझे नही मरना है* *मुझे जाने दो* कहकर चिल्लाना शुरु कर दिया।

बेटी की चीख पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसियों ने कमरे के अंदर झांका तो हैरान रह गए। जैसे तैसे उन्होंने बच्चों को पिता के चुंगल से निकाला और इस बात की इत्तिला पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुचित को बेटे और बेटी के हत्या के प्रयास में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜