'नौकरी रहे या न रहे, मूंछें नहीं काटूंगा'
MP POLICE CONSTABLE MUSTACHE STORY : मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी वरना न हों ! do read more and latest crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
MP POLICE CONSTABLE MUSTACHE STORY : क्या मूंछ की वजह से किसी जवान की नौकरी पर आंच आ सकती है ? इसका जवाब है हां। भोपाल में कुछ ऐसा ही हुआ। भोपाल में पुलिस कॉन्स्टेबल राकेश राणा की नौकरी पर उसकी लंबी मूंछ भारी पड़ गई। उसकी रौबदार मूंछ इंडियन एयरफोर्स के जांबाज ग्रुप कैप्टन अभिनंदन की मूंछ जैसी है। उसके साथी भी उसे अभिनंदन कहते हैं, लेकिन अफसर को उसकी मूंछ पसंद नहीं आई और उसे सस्पेंड कर दिया। कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के एआईजी प्रशांत शर्मा ने कॉन्स्टेबल राकेश राणा को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया।
राकेश का क्या कहना है
इधर, राकेश ने कहा, ''सर, राजपूत हूं। नौकरी रहे या न रहे। मूंछें नहीं काटूंगा। सर, पुलिस की नौकरी में मूंछ अच्छी लगती है। लगता है कि ये पुलिस का जवान है।''
ADVERTISEMENT
दो दिन पहले दिया गया आदेश
कॉन्स्टेबल राकेश राणा एमपी पूल भोपाल को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के ड्राइवर पद पर तैनात थे। दो दिन पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंशन का आदेश एआईजी प्रशांत शर्मा ने जारी किया है। उनके मुताबिक, ''आरक्षक चालक राकेश राणा का टर्नआउट चेक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े हुए हैं। मूंछ अजीब डिजाइन में गले पर है। इससे टर्नआउट अत्यधिक भद्दा दिखाई दे रहे हैं।''
ADVERTISEMENT
आदेश में कहा गया है कि आरक्षक राकेश को टर्नआउट को ठीक करने के लिए बाल एंव मूंछ उचित ढंग से कटवाने के लिए निर्देश दिए गए थे। राकेश ने आदेश का पालन नहीं किया। यह यूनिफार्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस कारण उन्होंने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT