MP Crime: विदिशा में दिल दहलाने वाली घटना, पूर्व पार्षद ने परिवार समेत की खुदकुशी

ADVERTISEMENT

MP Crime: विदिशा में दिल दहलाने वाली घटना, पूर्व पार्षद ने परिवार समेत की खुदकुशी
social share
google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा के सिविल लाइन इलाके में एक पूर्व पार्षद (Former Councilor) ने परिवार (Family) समेत खुदकुशी (Suicide) कर ली। गुरुवार शाम पूर्व पार्षद संजीव ने अपने दो बेटों और पत्नि के साथ जहर खा लिया। इस घटना में चारों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बेटों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पति पत्नि की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हुई है।

हैरानी की बात ये है कि खुदकुशी से कुछ देर पहले पूर्व पार्षद संजीव ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट डाली थी। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के पदाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पंहुच गए। घटना के बारे मे कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया संजीव मिश्रा अपने बेटे की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और इसी के चलते यह कदम उठाया है।

जिले के एडिशनल एसपी, समीर यादव ने बताया कि पुलिस पीसीआर को सूचना मिली थी कि संजीव के घर का अंदर से दरवाजा बंद है। लोगों ने पुलिस को बताया कि संजीव ने खुदकुशी करने से पहले का वीडियो भी डाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया।

ADVERTISEMENT

घर के भीतर संजीव मिश्रा उनकी पत्नी और दोनों बच्चे बहुत बुरी हालत में थे बच्चों की डेथ हो चुकी थी। पति-पत्नी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि पोस्ट किए गए वीडियो की तस्दीक की जा रही है। इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜