SEX DOLL में लगा दिया मॉडल का चेहरा! मॉडल ने देखा तो उड़ गए होश
Model face used on Sex Doll by company without consent
ADVERTISEMENT
एक तरफ पॉर्न फिल्मों का बाज़ार जैसे जैसे बड़ा होता जा रहा है वैसे वैसे सेक्स टॉय का धंधा भी बढ़ रहा है। बड़े बच्चों के इन खिलौने की डिमांड इतनी ज़्यादा है कि ग्राहक मुंह मांगी कीमतें देने को तैयार रहते हैं। कंपनियां भी इन खिलौनों की काफी बड़ी मात्रा में बनाती है लेकिन एक सेक्स टॉय बनाने वाली कंपनी ने अपनी सेक्स डॉल में एक महिला का हूबहू चेहरा लगा दिया, वो भी बिना उस महिला की इजाज़त लिए।
इजरायल डिफेंस फोर्स में काम कर चुकीं 25 साल की येइल कोहेन एरिस (Yael Cohen Aris) सोशल मीडिया का जाना-माना नाम हैं, उनके लाखों चाहने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, हाल ही में येइल चर्चा में हैं। वो इसलिए कि एक डॉल बनाने वाली कंपनी ने बिना उनकी मर्जी के सेक्स डॉल्स पर उनके चेहरे का इस्तेमाल कर लिया।
ADVERTISEMENT
डॉल स्टूडियो नाम की कंपनी ने बिना येइल की सहमति के गुड़िया पर उनका चेहरा लगा दिया, साथ ही उन्होंने होंठ के नीचे एक बर्थ मार्क को भी कॉपी कर लिया। इतना ही काफी नहीं था कि कंपनी ने महिला का पहला नाम भी कॉपी कर लिया और डॉल्स की उस रेंज को येइल नाम दिया है। येइल के मुताबिक उन्हें इसकी जानकारी किसी और से लगी कि सेक्स डाल में उनका चेहरा इस्तेमाल कर लिया गया है। और हूबहू उनकी जैसी शक्ल की एक एडल्ट डॉल मार्केट में उपलब्ध है, तब उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। मगर दूसरी बार जब किसी ने बताया तो वो हैरान रह गईं और तुरंत उस कंपनी की साइट पर जाकर उसके प्रोडक्ट्स चेक किया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
महिला ने बताया कि उन प्रोडक्ट्स में उसे येइल नाम की डॉल दिखी जिसका चेहरा हूबहू उसके जैसा था, महिला का ब्यूटी मार्क भी कॉपी कर लिया गया था। महिला ने ये भी बताया कि कंपनी ने गुड़िया का प्रचार करने के लिए उनकी असली तस्वीरों और वीडियोज को डॉल के प्रोफाइल के साथ इस्तेमाल किया था। जब से येइल को इस बारे में पता चला है तब से वो काफी चिंतित हैं और अच्छे वकील की तलाश में हैं जो उनकी इस समस्या का हल करे, येइल चाहती हैं कि जल्द से जल्द उनके चेहरे वाली डॉल को कंपनी हटाए और उसकी सप्लाई बंद करे।
ADVERTISEMENT