एक तरफ सुपर पावर अमेरिका और दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास, दूसरी तरफ दागीं 20 मिसाइलें!

ADVERTISEMENT

एक तरफ सुपर पावर अमेरिका और  दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास, दूसरी तरफ दागीं 20 मिसाइलें!
social share
google news

North Korea News : उत्तर कोरिया ने दिखा दिया है कि वो किसी से डरने वाला नहीं है। उसने 20 से ज्यादा मिसाइलें दागी। इसमें से दो रहस्यमयी मिसाइल उसके क्षेत्र के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में जाकर गिरी है। उत्तर कोरिया ने यह फायरिंग दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच चल रहे सैन्य अभ्यास के विरोध में किया है।

मिसाइल लाँच के बाद जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तरी प्रांत के मियागी, यामागाटा और निगाता क्षेत्र के नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। अलर्ट जारी करते हुए सरकार ने निर्देश दिया है कि इन क्षेत्रों के लोग घरों के अंदर या बंकरों में छुप कर रहें।

उत्तर कोरिया द्वारा दागीं गईं 20 से अधिक मिसाइलों में से एक दक्षिण कोरिया के समुद्री सीमा के रिहायशी इलाकों के पास गिरी। इसके बाद दक्षिण कोरिया ने इसका जवाब दिया। उनसे अलर्ट जारी करते हुए उलेउंग द्वीप के निवासियों को तुरंत रेस्क्यू किया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜