तालिबान में खुद तालिबानी नहीं है 'महफूज़'! मारा गया तालिबानी कमांडर
maulvi-hamdullah-mukhlis-key-taliban-member-killed-in-tuesday-kabul-military-hospital-attack
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक आत्मघाती हमले में तालिबानी कमांडर हमदुल्ला मुखलिस (Maulvi Hamdullah Mukhlis), मुखलिस तालिबान की स्पेशल फोर्स बद्री ब्रिगेड का कमांडर था। ये वही ब्रिगेड है जिसके ज़िम्मे काबुल की सुरक्षा थी। सोचिए उसी काबुल में उसके मुहाफिज़ को आतंकियों ने मार डाला। इस हमले में मुखलिस के अलावा 19 लोगों की भी मौत हुई है, जबकि 50 लोग जख्मी हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी फौरन किसी भी संगठन ने नहीं ली है, ये अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज़ होने का बाद अबतक का सबसे बड़ा हमला है। पहले के हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने ली है जो तालिबान के दुश्मन हैं।
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा (Taliban) होने के बाद आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क को सबसे बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को काबुल के नजदीक सैन्य अस्पताल में हुए आत्मघाती हमले में सिराजुद्दीन हक्कानी के मुख्य सैन्य रणनीतिकार और काबुल के कमांडर हमदुल्ला मुखलिस (Maulvi Hamdullah Mukhlis)की मौत हो गई है। काबुल पर कब्जे के बाद हमदुल्ला ही सबसे पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) के ऑफिस में दाखिल हुआ था। तब अशरफ गनी की कुर्सी पर बैठे मौलवी हमदुल्ला मुखलिस की तस्वीरें वायरल हो गई थीं, हमदुल्ला तालिबान की स्पेशल फोर्स बद्री ब्रिगेड का कमांडर भी था। इसी ब्रिगेड को काबुल में सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।
आईएसआईएस के के आतंकी अब अपने पहले सबसे महत्वपूर्ण टारगेट की हत्या करने में सफल हो गए हैं, हमदुल्ला तालिबान का सबसे करिश्माई नेता था, इससे निश्चित रूप से तालिबानी नेतृत्व हिल गया होगा। इतना ही नहीं आने वाले दिनों और महीनों में होने वाली घटनाओं पर हमें करीबी नजर रखनी होगी, इससे ऐसा लगता है कि क्या ये अफगानिस्तान में एक नई अव्यवस्था की शुरुआत है? क्या इससे तालिबान का मनोबल प्रभावित होगा ? क्या इस हमले से आईएसआईएस के का मनोबल बढ़ेगा और वह तालिबान नेतृत्व के खिलाफ और ज्यादा हमले करेगा?’
ADVERTISEMENT
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि विस्फोट 400 बेड वाले सरदार मोहम्मद दाउद खान अस्पताल के प्रवेश द्वार पर हुए, इसके बाद इस्लामिक स्टेट के बंदूकधारियों के एक समूह ने हमला किया, जिनमें से सभी 15 मिनट के अंदर मारे गए। मुजाहिद ने यह भी बताया कि तालिबान के स्पेशल फोर्सेज कमांडो टीम को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल परिसर में एयर ड्रॉप किया गया। बताया गया कि छह हमलावर आए थे, जिनमें से दो को पकड़ लिया गया है। उन्होंने ये नहीं बताया कि कितने लोगों की मौत हुई है या जख्मी हुए हैं।
ADVERTISEMENT