घर में पत्नी खुद ले आई अपनी सौतन! अब एक ही बिस्तर पर सोते हैं तीनों

ADVERTISEMENT

घर में पत्नी खुद ले आई अपनी सौतन! अब एक ही बिस्तर पर सोते हैं तीनों
social share
google news

ज़ाहिर है इस तरह के क्रांतिकारी काम अक्सर अंग्रेज़ों के देशों में ही होते हैं, हालांकि ऐसा नहीं है कि हमारे यहां नहीं हो सकते लेकिन किसी ने अभी तक ऐसा करने की हिम्मत नहीं की है। ये मामला थोड़ा उल्टा है, मामला ये है कि एक पति पत्नी जो पिछले 5 साल से साथ हैं उनकी ज़िंदगी में वक्त के साथ साथ रोमांच खत्म हो रहा था। तो इस रोमांच को ज़िंदगी में वापस लाने के लिए एक कपल ने खुद को थ्रॉपल कर लिया। अब आप सोच रहे होंगे कि ये थ्रॉपल क्या है? जैसे कपल का अर्थ है दो लोगों में रिलेशनशिप, वैसे ही थ्रॉपल का मतलब है तीन लोगों में रिलेशनशिप। हैरान करने वाली बात ये है कि खुद को कपल से थ्रॉपल करने का ये फैसला पति का नहीं बल्कि पत्नी का था। और उन दोनों के बीच किसी मर्द की एंट्री नहीं बल्कि एक खूबसूरत हसीना की एंट्री होने वाली थी। वो भी बीवी की पसंद पर, अब एक पति को क्या चाहिए, जब पत्नी और सौतन दोनों ही राज़ी हैं तो पति के लिए बस मंद मंद मुस्कुराना और खुश हो जाना ही बचता है।

मामला दरअसल ब्रिटेन के ईस्ट ससेक्स का है, जहां टॉम और लेस्ली रहते हैं। इन दोनों ने साल 2017 में शादी की थी और अब इनकी उम्र 25 और 24 साल है। और इनकी शादीशुदा ज़िंदगी में जिस तीसरी की एंट्री होने जा रही है वो है 31 साल की एमा। दरअसल जब टॉम और लेस्ली की शादी हुई थी तब से ही टॉम को पता था कि उसकी बीवी बायसेक्शुअल हैं। बायसेक्शुअल का मतलब होता है वो औरत जो पुरुष और औरते दोनों का ही साथ पसंद करती है। दोनों एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी रह रहे थे मगर एक बार दोनों ने हंसी-मजाक में तय किया कि उनके रिश्ते में वो एक तीसरे इंसान को भी शामिल करेंगे। अब चूंकि लेस्ली को मर्द के साथ साथ लड़कियां भी पसंद थीं इसलिए उन्होंने सोचा कि वो किसी औरत को दोनों का लाइफ पार्टनर बनाएंगी। और उनकी ये तलाश खत्म हुई एमा कूंबर पर, एमा और लेस्ली के बीच काफी बातें होने लगीं और दोनों मिलने भी लगे। करीब 1 महीने बाद लेस्ली ने एमा को टॉम से मिलवाया, टॉम को भी एमा अच्छी लगी और तब से तीनों साथ रह रहे हैं, और अब शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं।

लेस्ली का कहना है कि तीनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, साथ में घर की हर चीज शेयर करते हैं, साथ सोते हैं और घर के खर्चे भी साथ में ही उठाते हैं। वो तीनों ही समझदार अडल्ट की तरह, एक दूसरे की इज़्ज़त कर अपनी जिंदगी जीते हैं, पहले तीनों को अपने परिवार वालों को इस रिश्ते के बारे में बताने में अजीब लग रहा था मगर जब उन्होंने बताया तो परिवार ने भी उनके फैसले का सम्मान किया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜