बोरिया-बिस्तर उठाकर ऑफिस के केबिन में क्यों शिफ्ट हो गया ये कर्मचारी? देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

बोरिया-बिस्तर उठाकर ऑफिस के केबिन में क्यों शिफ्ट हो गया ये कर्मचारी? देखें वीडियो
social share
google news

अच्छी सैलरी सबको चाहिए होती है, लेकिन सैलरी अगर अच्छी ना हो तो कम से कम ऐसी तो है कि महीने से पहले ही पैसे ना खत्म हो जाएं और इंसान को अपने मकान का रेंट देने में ही पसीने ना आ जाएं। ऐसा ही एक शख्स के साथ हो रहा था तो उसने क्या किया कि ऑफिस में ही बोरिया बिस्तर लेकर पहुंच गया और अपने ऑफिस केबिन में शिफ्ट हो गया।

कोरोना के बाद लोगों की नौकरी तो जा ही रही है बल्कि सैलरी कट ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। रहने-खाने के लाले पड़ गए। इंटरनेट पर लोग इस बारे में काफी लिख रहें हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। कई बार लोगों दफ्तरों में सैलरी बढ़ाने के लिए आंदोलन भी किए लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। लिहाज़ा अब लोग विरोध जताने के अजीबोगरीब तरीके अपना रहे हैं।

एक ऐसे ही भड़के हुए कर्मचारी ने कम सैलरी के विरोध में दफ्तर में ही बिस्तर लगा लिया है, और अपने इस कदम के पीछे लड़के ने एक दिलचस्प लॉजिक भी दिया है। TikTok पर अपना वीडियो अपलोड करने वाले इस शख्स का नाम साइमन है, जो अपनी ज़रूरी चीज़ें और बिस्तर लेकर ऑफिस क्यूबिकल में शिफ्ट होता हुआ दिख रहा है। वो ज़रूरी चीज़ें निकाल कर रख रहा है, उसका कहना है कि वो अपने सारे सामान के साथ यहां रहने आ गया है क्योंकि दफ्तर से उसे इतनी तनख्वाह नहीं मिलती कि वो घर का किराया दे सके।

ADVERTISEMENT

साइमन के ज्यादातर साथी घर से काम करने की वजह से दफ्तर नहीं आते, ऐसे में उसे रहने की पर्याप्त जगह मिली हुई है। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए साइमन के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और वो रोज़ाना का अपडेट भी देता रहता है। वो अपने फॉलोअर्स को अपने खाने-पीने और कपड़ों को अरेंज करने के बारे में बताते हैं। उसका ये भी कहना है कि ज्यादातर कॉर्पोरेट दफ्तरों में कैमरा नहीं होता, ऐसे में सिक्योरिटी उन्हें पकड़ भी नहीं पाती है।

सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद साइमन पकड़ा गया और उसका ये ड्रामा दफ्तर के HR ने 4 दिन में ही बंद करवा दिया। और साथ उसे सोशल मीडिया से क्लिप्स हटाने के लिए कहा है। हालांकि गनीमत रही कि अब तक कंपनी ने उसे नौकरी ने नहीं निकाला है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜