सुहागरात का 'LIVE TELECAST', हैरान कर देने वाली खबर
सुहागरात का 'LIVE TELECACT', बॉयफ्रेंड के साथ वक्त बिताने के लिए दोस्त ने महिला को दिया अपना रूम, खुफिया कैमरे से लाइव देख लिया रोमांस, Read crime news in hindi (क्राइम न्यूज़) on CrimeTak
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक महिला ने बिना अपने नाम का खुलासा किए चौंकाने वाली घटना का जिक्र किया है। महिला ने बताया कि वो और उसका बॉयफ्रेंड अलग-अलग शहरों में रहते हैं इसलिए एक दूसरे को वक्त ही नहीं दे पाते। जब दोनों एक बार मिलने वाले थे तो महिला के दोस्त ने उसे अपना रूम ऑफर किया, जहां दोनों साथ में वक्त बिता सकते थे। ये सुनकर महिला खुश हो गई मगर उसे कहां पता था कि उसके दोस्त की मंशा कुछ और ही थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक महिला ने बिना अपने नाम का खुलासा किए चौंकाने वाली घटना का जिक्र किया है, महिला ने बताया कि वो और उसका बॉयफ्रेंड अलग-अलग शहरों में रहते हैं इसलिए एक दूसरे को समय ही नहीं दे पाते। एक बार जब बॉयफ्रेंड, महिला के शहर आया तो दोनों को जगह खोजने में मुश्किल होने लगी, वो अपने घर नहीं ले जाना चाहती थी क्योंकि उसके घर में प्राइवेसी नहीं थी। तब उसके एक दोस्त ने उसे अपने फ्लैट पर बुला लिया।
महिला ने कहा कि जब वो रिलेशनशिप में नहीं थी, तब भी उसका दोस्त उसे और उसके कैजुअल लवर्स को अपने घर पर वक्त बिताने के लिए बुलाता रहता था। मगर तब महिला को रूम की जरूरत नहीं थी, इस बार महिला काफी दिन बाद अपने बॉयफ्रेंड से मिल रही थी तो दोनों के साथ में समय बिताना था इसलिए महिला ने उसके ऑफर को अपना लिया। महिला और उसके बॉयफ्रेंड ने ध्यान दिया कि दोस्त के कमरे में दो कंप्यूटर मॉनीटर रखे हैं और एक पर वेबकैम भी लगा हुआ है, उनमें से एक मॉनीटर बंद था जबकि दूसरा खुला हुआ था।
ADVERTISEMENT
दोनों ने बिना उसपर ध्यान दिए अकेले वक्त बिताया और रोमांटिक मोमेंट्स भी शेयर किए। जब वो निकलने लगे तो बॉयफ्रेंड का ध्यान कैमरे पर जल रही लाइट पर पड़ा जो कमरे में आने के दौरान ऑन नहीं थी, ये देखकर दोनों का दिमाग खटका तो महिला तुरंत ही दूसरे रूम में बैठे अपने दोस्त से इस बारे में पूछने गई।
दोस्त ने पहले तो इनकार किया मगर बाद में सच उगल दिया, उसने बताया कि वो कैमरे के जरिए उनके प्राइवेट मोमेंट्स को देख रहा था, हालांकि उसने कुछ भी रिकॉर्ड नहीं किया। ये सुनकर महिला के होश उड़ गए और उसके बॉयफ्रेंड और दोस्त में झड़प हो गई, हालांकि फिर महिला ने उससे दोस्ती तोड़ ली। अब वो रेडिट के एक कानून से जुड़े ग्रुप पर लोगों से सलाह मांग रही है कि क्या वो अपने दोस्त पर केस कर सकती है?
ADVERTISEMENT
महिला को शक है कि अगर दोस्त का घर था, उसी का कमरा था और महिला वहां जाने के लिए तैयार हुई तो फिर क्या वो इसके बावजूद भी कड़े कदम उठा सकती है। इस पोस्ट पर एक वकील ने कमेंट करते हुए बताया महिला को उसके कानूनी अधिकार बताए, शख्स ने ब्रिटेन के सेक्शुअल ऑफेंस एक्ट 2003 का जिक्र किया जिससे ये पता चलता है कि महिला ब्रिटेन की रहने वाली है तभी वो कानून उसपर लागू हो सकता है। उसने कहा कि दोस्त का घर या कमरा होने के बावजूद, और वीडियो रिकॉर्ड ना करने पर भी वो उसपर केस कर सकती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT