भैंस ने नहीं दिया दूध तो मालिक शिकायत लेकर पहुंच गया थाने!

ADVERTISEMENT

भैंस ने नहीं दिया दूध तो मालिक शिकायत लेकर पहुंच गया थाने!
social share
google news

MADHYA PRADESH CRIME NEWS

भिंड पुलिस के पास एक ऐसा अजीबोगरीब मामला आया है जिसे देखकर पहले तो भिंड पुलिस ने अपना माथा पकड़ लिया। इसके बाद भिंड पुलिस ने इस मामले को बड़ी तरीके से सुलझाया। दरअसल भिंड जिले के नया गांव में रहने वाला बाबूराम शनिवार को अपनी भैंस की शिकायत लेकर नया गांव थाने पर पहुंच गया। बाबू राम ने नयागांव थाना पुलिस को बताया कि उसकी भैंस उसे दूध नहीं निकालने देती है।

इतना ही नहीं बाबूराम ने बाकायदा इसका लिखित में एक आवेदन भी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बाबूराम को समझाया तो उसके बाद बाबूराम वापस चला गया लेकिन कुछ देर बाद वह अपनी भैंस को लेकर ही थाने पर पहुंच गया। भैंस ले जाकर थाने पर बांधी और पुलिस वालों से बोला कि मुझे मेरी भैंस का दूध निकलवाने में मदद करो।

ADVERTISEMENT

यह देख कर नया गांव थाने की पुलिस भी समझ गई कि मामला इतना आसान नहीं है। इसके बाद नयागांव थाना पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर की मदद लेकर बाबूलाल को भैंस का दूध निकालने के तरीके बताए।

इसके साथ ही भैंस को कोई बीमारी के लक्षण तो नहीं है इस बात की भी जानकारी दिलवाई गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर बाबूलाल को कोई समस्या आती है तो वे उसकी मदद जरूर करेंगे।

ADVERTISEMENT

दूध निकालती महिला पर गिरी भैंस, भैंस की मौत!

बाबूलाल का कहना था कि उसकी भैंस पर किसी ने काला जादू कर दिया जिसकी वजह से भैंस उसे दूध नहीं निकालने देती और पुलिस उस शख्स को ढूंढने में मदद करे जिसने भैंस पर काला जादू किया है।

ADVERTISEMENT

बाबूराम की बात सुनकर पुलिस ने भी सिर पकड़ लिया लेकिन बाबूराम की अजीब समस्या का समाधान निकालने के लिए पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर का सहारा लिया जिसकी मदद से बाबूराम की समस्या सुलझाई गई।

इस अजीबोगरीब शिकायत की खबर जब आला अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने भी नया गांव थाने की पुलिस की सराहना की जिन्होंने पुलिसिया रौब जमाते हुए बाबूराम को थाने से भगाया नहीं बलकि फर्ज निभाते हुए पुलिस थाने पहुंचे बाबूराम की शिकायत को ना केवल दूर कर दिया बलकि भविष्य में भी उसकी मदद करने का वादा कर उसे थाने से रुक्सत किया।

प्रेगनेंट भैंस के पैर-मुंह बांधकर 3 सगे भाईयों ने किया GANGRAPEपुलिस का कमाल: जो साईकिल नहीं चला सकता पुलिस ने बना दिया कार चोर!इंग्लैंड वाली ‘आंटी’ ने इंडिया वाले ‘अंकल’ को लगा दिया 40 लाख रुपये का चूना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜