कब्र खोदकर लाश निकाली और फिर उससे रचाई शादी

ADVERTISEMENT

कब्र खोदकर लाश निकाली और फिर उससे रचाई शादी
social share
google news

चर्च के एक पादरी को एक महिला से प्यार हो गया, वो उससे शादी तो करना चाहता था लेकिन जब उसे पता चला कि वो प्रेगनेंट है तो वो परेशान हो गया। उसे लगा समाज में पता चलेगा तो उसकी क्या इज़्ज़त रह जाएगी लिहाज़ा उसने इस बदनामी से बचने के लिए अपनी प्रेमिका को गर्भपात की दवा खिला दी, लेकिन इस दवा से गर्भपात नहीं हुआ। उल्टे उसकी प्रेमिका मौत हो गई।

कहां का है मामला?

ये मामला अफ्रीकी देश नाइजीरिया का है, जहां पादरी को अपनी मंगेतर की लाश से शादी रचानी पड़ी। ये सब तह हुआ जब अचानक उसकी मंगेतर की मौत हो गई। इतना ही नहीं मंगेतर की लाश को कब्र से खोदकर निकाला गया इसके बाद में उसकी शादी करवाई गई। हालांकि बाद में फिर मंगेतर की लाश को दफनाया गया। यह शख्स एक पादरी भी है। इस पादरी का नाम डॉ एमेका है। एमेका पांच साल से चिओमा नाम की एक लड़की को डेट कर रहा था। पिछले साल ही दोनों की सगाई हुई थी। इसी साल फरवरी में पता चला कि उसकी मंगेतर प्रेग्नेंट है। यह खबर सुनते ही पादरी काफी डर गया था और वो सहमा हुआ भी था। कई दिनों तक पादरी यह सोचता रहा कि क्या यह सही रहेगा। शादी से पहले यह सब होने से वह कई दिनों तक सोच में पड़ा रहा। आखिरकार उसने एक दिन बिना किसी को बताए अपने मंगेतर को गर्भपात की दवा खिला दी। उसने तो दवा इसलिए खिलाई कि उसकी मंगेतर का गर्भपात हो जाएगा लेकिन यह उसको इतना महंगा पड़ गया, उसने वैसा सोचा नहीं होगा। उसकी मंगेतर की तबीयत काफी खराब हो गई।

ADVERTISEMENT

लाश से शादी करने की नौबत क्यों आई?

हैरानी की बात ये है कि पहले उसने अपनी मंगेतर को बुलाया और उसे बताया भी नहीं कि ये गर्भपात की दवा है। लेकिन उसकी मंगेतर बेहोश हो गई और फिर अचानक उसकी जान निकल गई। अब उस पादरी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या किया जाए। उसने किसी को भी यह सब नहीं बताया। इसका खुलासा तब हुआ जब मंगेतर का पोस्टमॉर्टम हुआ। जैसे ही यह पूरा मामला सामने पर दबाव बनना शुरू हो गया। उसकी मंगेतर की दोस्त ने भी इस पूरे मामले को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया और धीरे-धीरे यह मामला उसके दोस्तों तक भी पहुंच गया। आखिरकार मंगेतर के घर वालों ने निर्णय लिया कि जब तक पादरी उसकी लाश से शादी नहीं करेगा तब तक उसे माफ नहीं किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜