यंग मम्मी नहा रही थीं, मासूम बच्ची ने गलती से कर दिया LIVE TELECAST
little daughter telecast live video of her mummy bath video
ADVERTISEMENT
ये बेहद हैरान करने और चौकाने वाला मामला है, एक महिला अपने बाथरूम में नहा रही थी ठीक इसी दौरान उसकी छोटी बच्ची ने ऐसी हरकत कर दी कि वो पूरी दुनिया के सामने शर्मसार हो गई। बच्ची ने अपनी ही मां का वीडियो सोशल मीडिया लाइव कर दिया और महिला को पता भी नहीं चल पाया। महिला जब बाथरूम से बाहर निकली और उसने इंस्टाग्राम देखा तो उसके होश उड़ गए।
दरअसल ये मामला अमेरिका के एक शहर का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला ने ये कहानी खुद सोशल मीडिया स्पेस में लोगों को बताई है। महिला का कहना है कि ये घटना उसके साथ तब हुई जब वह बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान उन्हें पता नहीं चल पाया कि उनकी छोटी बच्ची क्या कर रही है। हालांकि उनको ये जरूर लगा कि बच्ची उनके आसपास ही है।
इसी बीच बच्ची ने महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट को खोला और लाइव कर दिया और वो बाथरूम में महिला को रिकॉर्ड करने लगी। महिला को पता नहीं चल पाया कि वो लाइव हो चुकी है। जब वो नहाकर बाथरूम से बाहर आई तो उसने मोबाइल उठाया। जब उसने नॉटिफिकेशन देखा तो उसके होश उड़ गए, वो समझ गई कि इंस्टाग्राम लाइव हो गई थी।
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि महिला ने अपने मोबाइल का विंडो देखा तो उसने पाया कि बैकग्राउंड में इंस्टाग्राम लाइव ऑन है और बैक कैमरे से वीडियो शूट हो रहा है। इसके बाद महिला ने हड़बड़ाहट में तुरंत वीडियो बंद किया और नॉटिफिकेशन देखकर जल्दी से वीडियो भी हटाया। हालांकि इस बात का जिक्र नहीं है कि ये वीडियो कितनी देर से शूट हो रहा था।
फिलहाल अब महिला इस सदमें से बाहर आ चुकी है। महिला ने ये भी बताया कि उनकी बेटी बहुत छोटी है और वो खुद से भी पहले मोबाइल चला नहीं पाती थी। लेकिन वो अलग-अलग बटन दबाती रहती थी और इसी चक्कर में इंस्टाग्राम लाइव हो गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT