इस फेमस कोरियन एक्ट्रेस ने क्रिसमस मनाया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली, फिर सुसाइड कर लिया, जानें क्यों
Korean Actress Suicide : कोरियन एक्ट्रेस का सुसाइड. इंस्टाग्राम पर मौत से पहले डाला वीडियो.
ADVERTISEMENT
Crime News : हांगकांग की चर्चित एक्ट्रेस लाई सुक यिन (Korean Actress Loi Suk Yin) ने 26 दिसंबर को आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने वाली एक्ट्रेस 47 साल की थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को उनके बेटे के पास बेहोशी की हालत में पाया गया था. क्रिसमस के अगले दिन ही 26 दिसंबर की ये घटना है. बताया जा रहा है कि लाई सुक यिन ने घर में कोयला जलाया था. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. जब एक्ट्रेस को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है. आत्महत्या को लेकर जांच चल रही है.
कोरियाई अभिनेत्री ने की आत्महत्या
लाई सुक यिन का परिवार सदमे में है. परिवार के लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस एक दिन पहले ही क्रिसमस साथ में मनाने के लिए उनके घर आई थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान के कुछ समय इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट डाले. जिसमें उनके साथ उनके पति और दोनों बेटे भी नजर आए थे. इसके अलावा लाई सुक यिन ने अपने पालतू कुत्ते के साथ क्रिसमस मील की फोटो भी शेयर की जो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुई.
कौन थी ये कोरियन एक्ट्रेस
लाई सुक यिन ने साल 1995 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. वो मिस एशिया ब्यूटी पेजेंट में रनर अप रह चुकीं हैं. लाई सुक यिन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और 'वैम्पायर एक्सपर्ट 2' और यंग एंड डेंजरस 3 में काम किया. साल 1996 तक उन्होंने फैन्स के बीच अपनी जगह बना ली थी. इसके बाद लाइ सुक यिन ने साल 1998 में शादी कर ली. उन्होंने हांगकांग के एक्टर लो से शादी की, जिसके बाद उनके दो बेटे हुए. हालांकि, साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। इसके बाद साल 2007 में एक्ट्रेस ने कॉस्मेटिक सर्जन एंगस हुई से शादी कर ली। परिवार को आगे बढ़ाया. दोनों के दो बेटे हैं.
ADVERTISEMENT