किम जोंग उन ने बीवी को न्यू ईयर गिफ्ट में दी 'मिसाइल'! महीनों बाद नजर आईं 'रहस्यमयी पत्नी'

ADVERTISEMENT

किम जोंग उन ने बीवी को न्यू ईयर गिफ्ट में दी 'मिसाइल'! महीनों बाद नजर आईं 'रहस्यमयी पत्नी'
social share
google news

पति अपने पत्नी को गिफ्त हीरे मोती जवाहरात देते हैं, लेकिन नॉर्थ कोरिया के मार्शल किम जोंग उन अपनी पत्नी को भी तोहफे में मिसाइल देते हैं। मौका था कोरियाई लूनर न्यू ईयर का और मार्शल किम जोंग उन अपनी पत्नी के साथ राजधानी प्योंगयांग में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां दर्शकों और कलाकारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसमें खास बात ये थी कि इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी री सोल जू भी मौजूद थीं जो अमूमन सालों साल कैमरों की नज़र से दूर रहती हैं। पिछले करीब पांच महीनों के दौरान किम जोंग उन अपनी पत्नी री सोल जू के साथ पहली बार नजर आए। किम जोंग की पत्नी के बारे में कहा जाता है कि किम उन्हें दुनिया की नज़र से दूर ही रखते हैं।

बताया जा रहा है कि किम जोंग उन और उनकी पत्नी कोरोना वायरस की वजह से अपने घर में कैद थे। लॉकडाउन के दौरान वो दोनों अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रहे थे। किम जोंग उन और री सोल जू के तीन बच्चे हैं। उत्तर कोरिया ने दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद बॉर्डर इलाकों में सख्ती बढ़ा दी थी। कोरोना की वजह से किम जोंग उन और उनका परिवार अभी भी कम ही बाहर निकलते हैं। पिछली बार दोनों एक साथ सितंबर में नजर आए थे जब वे कुमसुम शहर में किम जोंग उन के पिता के बरसी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। किम और जू ने 2009 में शादी की थी, हालांकि री सोल को उत्तर कोरिया की प्रथम महिला के तौर पर आधिकारिक मान्यता 2012 में मिली थी।

खबरों के मुताबिक उत्तर कोरिया ने इस साल कम से कम 7 बार मिसाइल परीक्षण किया है, इनमें हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है। इसके अलावा हालिया मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि ये मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम है। किम जोंग उन के करीबियों के मुताबिक इन मिसाइल टेस्ट को उनकी पत्नी के लिए उनका न्यू ईयर गिफ्ट माना जा रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜