KBC Junior में 1 करोड़ रुपये जीतने वाला बच्चा बन गया IPS!

ADVERTISEMENT

KBC Junior में 1 करोड़ रुपये जीतने वाला बच्चा बन गया IPS!
social share
google news

IPS Ravi Mohan Saini: 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) ने एक बच्चे की जिंदगी बदल दी। अब वो बच्चा, बच्चा नहीं रहा, बल्कि IPS OFFICER बन गया है। इस बच्चे ने ना सिर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो पर एक करोड़ रुपये जीते, बल्कि अब आईपीएस ऑफिसर बन कर देश की सेवा भी कर रहे हैं।

2001 में 'केबीसी जूनियर' में 14 साल के रवि सैनी ने 15 सवालों के सही जवाब दिये और शो से 1 करोड़ की बड़ी राशि जीत ली।

हमेशा टॉप करते थे रवि

ADVERTISEMENT

रवि सैनी अपनी क्लास टॉपर थे। उन्होंने UPSC तैयारी के साथ साथ MBBS की पढ़ाई भी की। रवि सैनी ने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। MBBS करने के बाद उन्होंने उसमें इंटर्नशिप भी की। इसके बाद रवि सैनी ने UPSC क्लीयर किया।

PM मोदी के राज्य में है पोस्टिंग

ADVERTISEMENT

गुजरात के पोरबंदर में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। रवि मोहन सैनी मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं और उनके पिता नौसेना के रिटायर्ड अफसर हैं। उनसे प्रेरित होकर उन्होंने IPS बनने का फैसला किया था। पिता की पोस्टिंग की वजह से उनकी स्कूली पढ़ाई आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित नौसेना पब्लिक स्कूल से हुई है। रवि मोहन एकेडमिक करियर में टॉपर रहे हैं। 12वीं के बाद रवि मोहन सैनी ने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया और एमबीबीएस किया और अब वो IPS है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜