Karwa Chauth : पति का खून करके ब्वॉयफ्रेंड के लिए जेल में करवा चौथ का व्रत रखेंगी ये महिलाएं
Gorakhpur News: खून के इलजाम में गौरखपुर जेल में सजा काट रही 12 महिलाएं आज अपने प्रेमी के लिए Karwa Chauth व्रत रखेंगी. अपने पति के मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं.
ADVERTISEMENT
Gorakhpur Jail News: गोरखपुर जेल (Gorakhpur Jail) में आज महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा है. खून के इलजाम में सजा काट रही 12 महिलाएं आज अपने प्यार के लिए व्रत रखेंगी. हत्या और दूसरे आरोप में सजा काट रहीं महिलाओं ने प्रशासन से पूजा और व्रत के सामान की मांग की. जिसके बाद जेल प्रशासन ने पूजा और व्रत के सामान उन महिलाओं को पहुंचाए.
ये महिलाएं अपने पति की हत्या (Husband Killer) के आरोप में जेल में बंद है. इनमें से दो महिलाएं अपने पति को मारकर अपने प्रेमी के लिए व्रत रखने वाली हैं. इनमें से एक मुस्लिम महिला भी थी जो जेल में व्रत रखा करती थी जो अब महाराजगंज जेल में अपने पति और बच्चे की हत्या की सजा काट रही है.
पति की हत्या करके रखा ब्यॉफ्रेंड के लिए व्रत
Karwa Chauth 2022 News : पायल (बदला हुआ नाम) नाम की महिला इस बार अपने प्रेमी के लिए जेल में व्रत रखेगी. पति की हत्या (Murder) के आरोप में पायल 5 महीने से जेल में बंद है. पायल ने 6 मई 2022 की रात एक शराब के ठेके के पास अपने पति के सर पर रॉड मारकर उसकी बेरहमी से जान ले ली. पुलिस के सामने महिला ने इसे एक दुर्घटना बताया. जब पायल का बेटा और देवर खुलकर पुलिस के सामने आए तो पता चला कि पायल ही असली कातिल है. पुलिस ने पायल को गिरफ्तार कर लिया और उसके प्रेमी को भी जेल में बंद कर दिया.
ADVERTISEMENT
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पेड़ से लटकाया
Karwa Chauth Viral News : दूसरी महिला जो पति को जान से मारकर अपने प्रेमी के लिए आज करवाचौथ का व्रत रखने वाली है. गगहा क्षेत्र की रहने वाली सरोज (बदला हुआ नाम) ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करदी थी. पत्नी और प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को पहले जान से मारा फिर उसे पेड़ से लटका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला की गला दबा कर उसकी हत्या की गई है. मृतक के भाई ने फिर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. अपने पति को मारकर इस महिला ने आज अपने लिए प्रेमी के लिए जेल में व्रत रखा है.
ब्वॉयफ्रेंड के लिए भाई का कत्ल किया
गुड़िया ( बदला हुआ नाम) नाम की एक मुस्लिम महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए अपने भाई की हत्या करदी. महिला एक लड़के से प्यार करती थी. वो उस लड़के के साथ ही रहना चाहती थी. दोनों के प्यार के बीच उसका भाई बाधा डाल रहा था. अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस औरत ने अपने सगे भाई को जान से मार डाला. हत्या के आरोप में बहन और उसका ब्वॉयफ्रेंड जेल में सजा काट रहे हैं. महिला ने बिना शादी के ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए जेल में व्रत रखा है.
ADVERTISEMENT
व्रत रखने के लिए इन 12 महिलाओं ने अपने प्रेमियों के लिए प्रशासन से ये मांग की कि उन्हें इस व्रत के लिए सारी चीजे़ दी जाए. मांग को पूरा करते हुए प्रशासन ने व्रत और पूजा का सामान महिलाओं को दिया.
ADVERTISEMENT
NOTE: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT