बस बन गई आग का गोला; बच्चों समेत 46 लोगों की झुलसकर मौत

ADVERTISEMENT

बस बन गई आग का गोला; बच्चों समेत 46 लोगों की झुलसकर मौत
social share
google news

सोफिया (बुल्गारिया): यूरोपीय देश बुल्गारिया (Bulgaria) में बड़ी घटना सामने आई है. वहां पर चल रही बस में अचानक आग लग जाने से 45 लोग जलकर मर गए. घटना के बाद पुलिस को बस में उनके केवल कंकाल हासिल हुए.

बस में सवार थे 52 यात्री

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी मेसिडोनिया के 52 लोग तुर्की में हॉलिडे मनाकर अपने घर वापस लौट रहे थे. रात होने की वजह से लोग गहरी नींद में थे. देर रातक करीब 2 बजे बुल्गारिया की राजधानी सोफिया के नजदीक पहुंचने पर बस में तेज विस्फोट के साथ अचानक आग लग गई. हादसा इतना खतरनाक था कि ड्राइवर को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया और वह आग की लपटों में घिर गया.

विस्फोट के बाद बस बन गई आग का गोला

आग लगने की वजह से बस के गेट ल़ॉक हो गए. जान बचाने के लिए लोगों ने गेच को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. कुछ लोग हिम्मत करके शीशे तोड़कर बस से नीचे कूद गए. कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग का गोला बन चुकी थी. यह खतरनाक नजारा देख सड़क पर गुजर रहे दूसरे वाहन चालक डर के मारे दूर ही ठिठक कर रह गए

ADVERTISEMENT

घटना में 45 लोगों की मौत

लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक बस की आग कम होने लगी थी. फायर ब्रिगेड ने पानी का छिड़काव करने के बाद जब बस की पड़ताल की तो वहां कुछ नहीं बचा था. घटना में बस में सवार 45 लोगों की मौत हो चुकी थी. बॉडी के नाम पर वहां केवल शवों के अस्थि पंजर पड़े थे. मरने वाले लोगों में 12 बच्चे भी थे, जिनकी उम्र 18 साल से कम थे.

ये बहुत बड़ी त्रासदी है: नॉर्थ मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री

गृह मंत्री बॉयको राशकोव ने कहा, लोग बसों के भीतर जमा थे और फिर झुलसकर उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि तस्वीर भयावह है. मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. बुल्गेरियाई खोजी सेवा के प्रमुख बोरिसलाव सराफोव ने कहा कि या तो ये हादसा ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ या फिर कोई टेक्निकल खराबी थी. तस्वीरों में जली हुई बस को दमकलकर्मियों और आपातकालीन कर्मचारियों से घिरा हुआ देखा गया. नॉर्थ मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री जोरान जेव ने कहा कि हादसे से मैं डर गया हूं. ये बहुत बड़ी त्रासदी है. मैसेडोनिया दूतावास के प्रतिनिधियों ने घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की है.

ADVERTISEMENT

America के highway पर हुई डॉलरों की बारिश, लूटने पहुंचे लोग, देखिए viral video

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜