इजराइल-हमास संघर्ष: विदेश मंत्रालय ने दिल्ली, तेल अवीव, रामल्ला में हेल्पलाइन शुरू की

ADVERTISEMENT

इजराइल-हमास संघर्ष: विदेश मंत्रालय ने दिल्ली, तेल अवीव, रामल्ला में हेल्पलाइन शुरू की
फाइल फोटो
social share
google news

Israel-Hamas Conflict: इजराइली बलों और हमास चरमपंथियों के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में चौबीसों घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और तेल अवीव एवं रामल्ला में विशेष आपात हेल्पलाइन नंबर चालू किए हैं ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके और भारतीयों को सूचना एवं मदद मुहैया हो सके।

तेल अवीव एवं रामल्ला में विशेष आपात हेल्पलाइन नंबर चालू 

गाजा से हमास चरमपंथियों ने शनिवार को इजराइल के खिलाफ हमले किए थे, जिसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की। इन हमलों में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। विभिन्न देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इन हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस समय इजराइल में 18,000 भारतीय हैं और उन्हें किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

हमलों में 1,200 से अधिक लोगों की मौत 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इजराइल एवं फलस्तीन में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने स्थिति पर नजर रखने और सूचना एवं मदद मुहैया कराने के लिए चौबीसों घंटे सेवा उपलब्ध कराने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।’’ उसने बताया कि इसके अलावा तेल अवीव में भारतीय दूतावास और रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की हैं, जो चौबीसों घंटे चालू रहेंगी।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜