Iran : ईरान में 2 ब्लास्ट, 103 लोगों की मौत, 170 घायल, रिमोट कंट्रोल से ब्लास्ट, पूर्व जनरल की चौथी बरसी पर जुटे थे सैकड़ों लोग
Iran 2 blasts : ईरान में 2 धमाके, 103 लोगों की मौत, 141 घायल:पूर्व जनरल की चौथी बरसी पर जुटे थे लोग, रिमोट कंट्रोल से किए गए ब्लास्ट
ADVERTISEMENT
Iran Blast : ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास बुधवार को दो सिलसिलेवार धमाके हुए. इन धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है जबकि 170 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये धमाके पूर्व ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए. ये धमाके सुलेमानी की चौथी बरसी पर हो रहे एक समारोह को निशाना बनाकर किए गए थे. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने इन धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया है. कहा जा रहा है कि ये धमाके ऐसे वक्त हुए जब ईरान के सहयोगी और हमास के नंबर दो सालेह अल-अरौरी बेरूत ड्रोन हमले में मारे गए. ईरान में ये धमाके करमान शहर में साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास हुए, जहां सुलेमानी की कब्र स्थित है और उनकी मौत की चौथी बरसी पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे.
रिमोट से हुआ ब्लास्ट, सूटकेस में था बम
करमान में स्थानीय मीडिया ने अल अरबिया टीवी को बताया कि बुधवार को पहला विस्फोट एक सूटकेस में रखे बम के कारण हुआ था। इसे रिमोट से ब्लास्ट किया गया था. दूसरे धमाके को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचने लगे तो भीड़ में विस्फोट हो गया. यह आत्मघाती हमला या दूर से किया गया दूसरा विस्फोट हो सकता है. दोनों धमाकों के बीच 10 सेकेंड का अंतर था. पहला विस्फोट सुलेमानी की कब्र से 700 मीटर दूर हुआ. दूसरा धमाका सुरक्षा जांच चौकी के पास हुआ.
ADVERTISEMENT