भारतीय इंजीनियरिंग छात्र प्रीत विकल ब्रिटेन में रेप केस में दोषी, स्कॉलरशिप पर विदेश पढ़ने गया था

ADVERTISEMENT

भारतीय इंजीनियरिंग छात्र प्रीत विकल ब्रिटेन में रेप केस में दोषी, स्कॉलरशिप पर विदेश पढ़ने गया था
Rape news Preet vikal story
social share
google news

UK Rape Indian Student : ब्रिटेन में एक लड़की से रेप के मामले में भारतीय इंजीनियरिंग छात्र को दोषी करार दिया गया है. ये भारतीय छात्र प्रीत विकल (Preet Vikal) इतना टैलेंटेड था कि उसे ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली थी. लेकिन एक रात नाइट क्लब (Niht Club Rape) में पार्टी के बाद नशे में बिना पहचान वाली लड़की को मदद के लिए अपने कमरे पर ले गया. एक साल पहले हुई घटना का अब एक CCTV भी वायरल हो रहा है. उस फुटेज में देख सकते हैं कि प्रीत विकल कैसे गोद में उठाकर क्लब से लड़की को अपने साथ ले जा रहा है. कमरे पर ले जाकर उसने लड़की के साथ सेक्स (Sex) किया. अगले दिन लड़की के प्राइवेट पार्ट से ब्लड आ रहा था. उसने पूछा कि क्या हमने रात में सेक्स किया था. आरोपी लड़के ने हां में जवाब दिया था. इसके बाद लड़की इस घटना से इतनी आहत हुई कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अब कोर्ट ने इस केस में भारतीय छात्र प्रीत विकल को दोषी करार देते हुए 6 साल 9 महीने की सजा सुनाई है. 

सांकेतिक फोटो

लड़की को होश आया तो प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था

Preet Vikal Rape news : ये घटना पिछले साल 3 जून 2022 की रात की है. प्रीत विकल अपने कुछ दोस्तों के साथ ब्रिटेन के कार्डिफ ( Cardiff) एक क्लब में पार्टी करने गया था. उसी क्लब में पीड़ित लड़की भी अपने दोस्तों के साथ आई थी. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे. देर रात करीब 3 बजे के बाद तक पार्टी हुई थी. उस समय तक दोनों काफी नशे में थे. लेकिन लड़की अब खुद चल भी नहीं पा रही थी. इसलिए क्लब के बाहर से आए CCTV में देखा जा सकता है कि लड़की को गोद में उठाकर एक लड़का जा रहा है. ये लड़का वही प्रीत विकल है. 

उस समय वक्त तड़के के करीब 4 बज चुके थे. कुछ देर बाद वो लड़की को जमीन पर लिटाता भी है. फिर उसके बाद कुछ दूर तक पैदल चलाकर ले जाता है. लेकिन लड़की ठीक से खड़ी होने की हालत में नहीं थी. इसलिए लड़का फिर किसी तरह उसे अपने फ्लैट तक ले जाता है. कोर्ट में हुए बयान और वकील की दी हुई जानकारी के अनुसार, रूम पर जाने के बाद बेड पर जब लड़की लेटी हुई थी तब प्रीत विकल ने उसकी फोटो भी ली थी. सुबह काफी देर बाद लड़की को जब होश आया तो उसके प्राइवेट पार्ट से काफी ब्लड निकल रहा था. लेकिन लड़की ने उस समय कुछ नहीं पूछा. फिर उसने प्रीत विकल का इंस्टाग्राम अकाउंट अपने पास नोट किया और वो फोटो भी देखा जिसे बेड पर उसने खींचा था.

ADVERTISEMENT

इंस्टाग्राम पर लड़की ने प्रीत से पूछा, मेरे साथ सेक्स किया था?

Indian Student Preet Vikal : घर आने के बाद लड़की को काफी दर्द हो रहा था. इसलिए उसने प्रीत से इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए पूछा था कि क्या हमने रात में सेक्स किया था. इस पर प्रीत विकल ने हां में जवाब दिया और कहा कि हां सेक्स किया था. लेकिन तुमने भी सहमति जताई थी. इस पर लड़की ने कहा कि वो नशे में थी. उसे कुछ याद नहीं है. मेरे साथ रेप हुआ है. इस घटना को याद कर लड़की अब सही से सो भी नहीं पा रही थी. इसलिए उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर कोर्ट ने अब प्रीत विकल को 6 साल और 9 महीने की सजा सुनाई है.

Preet Vikal Rape Accused

दिल्ली का रहने वाला है प्रीत विकल

Who is Preet Vikal : 20 साल का भारतीय इंजीनियरिंग छात्र प्रीत विकल मूलरूप से नॉर्थ दिल्ली के एक गांव का रहने वाला है. उसके लॉयर लुईस स्वीट ने स्थानीय न्यूजपेपर को बताया कि उसके क्लाइंट बहुत ही अच्छा स्टूडेंट रहा है. इसलिए उसे विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडिया में स्कॉलरशिप मिली थी. अपने गांव से विदेश में आकर पढ़ाई करने वाला वो पहला छात्र है. 3 जून को उसका आखिरी एग्जाम था. उस एग्जाम को देने के बाद पार्टी करने दोस्तों के साथ आया था. पार्टी में ज्यादा शराब पी ली थी. लड़की भी नशे में थी. दोनों की सहमति से ये घटना हुई थी.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜