अलविदा 2021 : CDS बिपिन रावत के निधन ने रुलाया तो रेसलर सुशील कुमार ने चौंकाया

ADVERTISEMENT

अलविदा 2021 : CDS बिपिन रावत के निधन ने रुलाया तो रेसलर सुशील कुमार ने चौंकाया
social share
google news

India Crime 2021 Year Ender : देश में क्राइम की वो घटनाएं जो बेहद ही चौंकाने वाली रहीं. दुनिया में जहां अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे ने पूरी दुनिया को दंग कर दिया. वहीं, भारत में साल बीतने से ठीक पहले ही CDS बिपिन रावत के निधन की खबर ने सभी को रुला दिया.

लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी घटना ने चौंकाया तो वो रहा ओलिंपियन रेसलर सुशील कुमार ने. ये वो घटनाएं जिसने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था. आइए जानतें है कि साल 2021 की वो घटनाएं जो काफी सनसनीखेज हुईं.

सीडीएस बिपिन रावत का निधन

ADVERTISEMENT

CDS Bipin Rawat : साल 2021 में 8 दिसंबर को हुई ये घटना सबसे दुखद रही. क्योंकि इस हादसे में ना सिर्फ हमारे देश के सीडीएस बिपिन रावत शहीद हुए बल्कि उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 12 सैन्य अधिकारियों का भी निधन हो गया था. सबसे सुरक्षित कहा जाना वाला हेलिकॉप्टर Mi-17 क्षतिग्रस्त हो गया. तमिलनाडु में हुए इस हादसे को लेकर कई एंगल से जांच शुरू हुई.

क्योंकि सवाल ये उठ रहे थे कि जिस हेलिकॉप्टर को सबसे सुरक्षित और सबसे विपरीत हालात में राहत-बचाव कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है कि आखिर मामूली खराब मौसम में कैसे हादसे का शिकार हो गया.

ADVERTISEMENT

सवाल ये भी था कि जिस हेलिकॉप्टर की गतिविधियों पर सेना के टॉप अधिकारियों की नजर थी वो अपने तय रूट से 500 मीटर कैसे भटक गया. इन तमाम सवालों का जवाब तलाशने के लिए ब्लैक बॉक्स की जांच की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इसकी रिपोर्ट सामने आएगी जिससे हादसे या फिर किसी साजिश से पर्दा उठेगा.

ADVERTISEMENT

रेसलर सुशील कुमार ने लगाया दाग

Wrestler Sushil Kumar : देश को ओलिंपिक में मेडल दिलाने वाला रेसलर सुशील कुमार ने दुनिया की नजरों में शर्मसार कर दिया. कभी देश की शान कहे जाने वाले सुशील कुमार ने पैसों की खातिर ऐसा दाग लगाया जिसे धुल पाना आसान नहीं.

आपसी विवाद, विवादित जमीनों पर कब्जा कराने से लेकर तमाम गैंगस्टर के बीच मिलीभगत करने के आरोपी सुशील कुमार ने एक फ्लैट को खाली कराने के चक्कर में पहलवान सागर धनकड़ की इतनी पिटाई की थी कि उसकी मौत हो गई थी.

ये घटना 4 मई 2021 की है. जब रात के करीब 1 बजे सुशील कुमार समेत अन्य कई लोग चार कारों से सागर के फ्लैट के नीचे पहुंचे थे. सुशील कुमार खुद सफेद होंडा सिटी कार में था. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लैट से सागर को बुलाकर जबरन कार में डालकर उसे अगवा किया गया और फिर छत्रसाल स्टेडियम ले जाया गया.

यहां सुशील ने सागर के साथ गाली-गलौज की तो विवाद बढ़ गया. इसके बाद सुशील व उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह पीटा था. जिसके बाद सागर की मौत हो गई थी. इस केस में कई दिनों की पड़ताल के बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार किया था.

न्यायपालिका पर हमला : धनबाद में जज की हत्या

Dhanbad Judge Uttam Anand : झारखंड के धनबाद के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) उत्तम आनंद की हत्या भी कई दिनों तक सुर्खियों में रही थी. 49 वर्षीय इस जज की हत्या को लेकर कई सवाल उठे थे. 28 जुलाई को मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास सुबह जब वो जॉगिंग कर रहे थे तभी पीछे से आए टैंपो ने इन्हें जबर्दस्त टक्कर मार दी थी. घटना के तुरंत बाद टैंपो वाले फरार हो गए थे.

ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस फुटेज से साफ होता था कि आरोपियों ने जानबूझकर टक्कर मारी थी. हालांकि, पुलिस ने पहले इसे मामूली रोड एक्सीडेंट करार दिया था. मामला तूल पकड़ने पर सीबीआई को जांच सौंपी गई थी.

मुंबई के साकीनाका में निर्भया जैसी घटना

Mumbai Sakinaka Rape Top Crime 2021 : मुंबई के साकीनाका एरिया में 9 सितंबर की रात में एक महिला के साथ दिल्ली के निर्भया जैसी घटना हुई थी. इस घटना में भी महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी गई थी. लहूलुहान महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टरों ने महिला की जान बचाने के लिए काफी सर्जरी भी की थीं लेकिन महिला वेंटीलेटर पर थी. फिर 12 सितंबर को आखिरकार महिला की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर मुख्य आरोपी मोहन चौहान को गिरफ्तार किया था.

पूछताछ के दौरान पता चला था कि आरोपी महिला के पहचान वाला ही था. उसने कुछ रुपये महिला को उधार दिए थे. लेकिन वो पैसे महिला नहीं लौटा पा रही थी. इसी वजह से गुस्से में उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था.

दहेज लालच में गंवाई विस्मया की जान

Vismaya Death Top Crime 2021 News : भारत में दहेज कितनी महिलाओं की जान ले लेता है. ना सिर्फ जान बल्कि यातनाएं भी देता है. इसकी सबसे बड़ी सबूत थी ये घटना. वो घटना थी केरल की एस. विस्मया की मौत की. दरअसल, 24 साल की एस. विस्मया ने मौत को लगा लिया था.

यहां तक तो ये एक मामूली घटना लगती है. क्योंकि देश में हर रोज लोग आत्महत्या करते हैं. लेकिन विस्मया केस बिल्कुल अलग था. जिस दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया गया उसे विस्मया के पिता ने इतना ज्यादा दिया था जिसे सुनकर लोगों के रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

मसलन, आयुर्वेद की पढ़ाई करने वाली विस्मया की शादी में उनके पिता ने एक एकड़ जमीन, 10 लाख की गाड़ी और सोने के 100 बांड्स दिए थे. जिसकी कीमत लाखों में थी. इसके बाद भी जिस शख्स से शादी हुई थी उसकी ख्वाहिश पूरी नहीं हुई. जिस व्यक्ति से शादी हुई थी उसका नाम एस. किरन था. वो RTO विभाग में इंस्पेक्टर था. अच्छी सैलरी थी.

लेकिन लालच इतनी ज्यादा थी कि वो दहेज में करोड़ों हुए खर्च के बाद भी पत्नी का ना सिर्फ ताने सुनाता था बल्कि मारपीट भी करता था. बताया जाता है कि रोज रोज के तानों से तंग आकर विस्मया ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.

विस्मया के पिता बताते हैं कि एक बार तो एस. किरन कुमार ने उनकी आंखों के सामने पिटा था. फिर उन्होंने किसी तरह शांत कराया था. मामले के तूल पकड़ने पर राज्य महिला आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी थी. बाद में राज्यपाल ने भी हस्तक्षेप किया था. जिसके बाद आरोपी पति को सरकारी नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया था.

गोरखपुर में पुलिसवालों ने कारोबारी का किया मर्डर

Gorakhpur Manish Gupta murder Case 2021 : इस साल यूपी के गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या का केस काफी सुर्खियों में रहा. दरअसल, 27 सितंबर की रात में गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना एरिया के एक होटल में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दो अन्य दोस्तों के साथ रुके थे. आधी रात में अचानक चेकिंग के नाम पर 6 पुलिसवाले वहां पहुंचे और चेकिंग करने लगे.

तीनों कारोबारियों ने अपने आईडी प्रूफ दिखाए इसके बाद भी पुलिसवाले परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता ने पूछ लिया कि आधी रात में सोते समय चेकिंग करने का कौन सा समय है. क्या हम लोग आतंकवादी हैं? बस इसी आतंकवादी शब्द को सुनने के बाद तो पुलिसवालों ने ही अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया.

इसके बाद कानपुर के कारोबारी की बंदूक की बट से और लाठी-डंडों से जमकर पीटा. जिससे वो लहूलुहान हो गए. घटना के दौरान थाना रामगढ़ताल के एसएचओ इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और दो दरोगा और अन्य 3 पुलिसकर्मी थे. घायल मनीष को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना में सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्ता में हैं. मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जा चुकी है.

YEAR ENDER : 2021 में ऐसा क्या हुआ कि बदल गई दुनिया। GOOGLE TRENDS 2021 : आर्यन खान दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा हुए सर्च, नीरज चोपड़ा इंडिया में नंबर-1, जानिए इस साल का गूगल ट्रेंडये हैं दुनिया की टॉप-5 PORN स्टार, लाना रोड्स नंबर-1, पोर्न मार्केट की कमाई 740 हजार करोड़

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜