Jammu Murder Case: गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
Jammu Murder Case: जम्मू कश्मीर में अपनी गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने वाले विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को कठुआ जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एसपीओ मोहनलाल कठुआ जिला पुलिस लाइन्स में तैनात था और तीन दिन से छुट्टी पर था। उसने बिल्लावर इलाके में स्थित अपने घर में मंगलवार सुबह किसी पारिवारिक विवाद के चलते, कथित तौर पर अपनी पत्नी आशा देवी (32) की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दंपति की दो बेटियां भी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि वारदात का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ, रमेश चंद्र कोतवाल ने एक पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया। कोतवाल ने कहा, “फरार एसपीओ को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है।”
अधिकारियों ने कहा कि मोहनलाल को बिल्लावर क्षेत्र से मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना से आक्रोशित लोगों ने एसपीओ के घर को आग लगा दी थी। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। महिला आठ महीने की गर्भवती थी और उसके अजन्मे बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गई थी।
ADVERTISEMENT