ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगा!

ADVERTISEMENT

ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगा!
social share
google news

ओपन रिलेशनशिप (Open Relationship) के नाम पर आजकल रिश्तों से खिलवाड़ किया जा रहा है, ओपन रिलेशनशिप के नाम पर बेवफाई का गंदा खेल खेला जा रहा है। एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ, अपने पति के साथ वो अच्छी भली ज़िंदगी जी रही थी। इसी बीच उसके पति ने एक खुले रिश्ते की डिमांड रख दी, जिसमें वे दोनों पति-पत्नी रहेंगे, लेकिन किसी को भी डेट करने पर रोक नहीं होगी। पत्नी को ये प्रस्ताव अच्छा तो नहीं लगा, फिर भी उसने हां कर दी, उसे लगा कि उनका रिश्ता इतना मजबूत है कि ऐसी बातों से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

ओपन रिलेशनशिप ने नाम पर पति ने हद कर दी

महिला के मुताबिक वो इस फैसले पर सहमत तो हो गई थी, लेकिन पति का ओपन रिलेशनशिप उसे थोड़े दिन में ही परेशान करने लगा। अपने पति को लेकर सिक्योर रहने वाली पत्नी को इस बात से दिक्कत होने लगी कि उसका पति उसे बिल्कुल वक्त नहीं देता था वो वीकेंड पर घर से बाहर चला जाता था और अक्सर रात घर से बाहर ही बिताता था। पति ने कहा था कि ओपन रिलेशनशिप दोनों के लिए अच्छा होगा, लेकिन इसमें तो सिर्फ पति ही खुश था। पति की ज़िंदगी में उस वक्त भी 2 महिलाएं थीं, जब उसने ये प्रस्ताव अपनी पत्नी से रखा था।

ADVERTISEMENT

पत्नी ने कुछ ऐसा किया कि पति दंग रह गया

जब पति अपने रिश्ते के नए स्टेटस को एंजॉय कर रहा था, तभी परेशान पत्नी को एक दूसरा शख्स मिला। जल्दी ही उसे इस नए शख्स से प्यार हो गया। उनका रिश्ता धीरे-धीरे इतना मजबूत हो गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया, दिलचस्प बात ये थी कि इस शख्स को ओपन रिलेशनशिप नहीं बल्कि एक महिला के साथ ज़िंदगी बिताने की इच्छा थी। अब पत्नी अपने पति को छोड़कर उस शख्स के साथ रहने की तैयारी में है, जबकि पति उससे पुराने रिश्ते में वापस लौटने की मिन्नतें कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने पत्नी के इस कदम की तारीफ की है और कहा है कि पत्नी ने बिल्कुल ठीक किया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜