सूखे गले को दबाकर पति ने तुड़वाया पत्नी का 'व्रत'! रोक दी पत्नी की सांसों की डोर
husband broke the strings of his wifes breath hanged himself
ADVERTISEMENT
करवाचौथ पर महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन अगर ऐन उसी दिन पति अपनी पत्नी की सांसें रोक दे तो ये कितना दर्दभरा होगा। लेकिन ऐसा हुआ, वो भी राजधानी दिल्ली में, अशोकनगर इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी का व्रत उसका गला दबाकर तोड़ा और उसकी सांसे रोक दी। बताया जा रहा है कि धर्मेंद नाम के शख्स ने अपनी पत्नी सोनी को सिर्फ इसलिए मार डाला कि उसे सिर्फ उसके कैरेक्टर पर शक था।
पत्नी को मारकर खुद भी मर गया पति
हालांकि धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी सोनी को मारने के बाद खुद भी जान दे दी और अपने घर में ही पंखे से लटककर उसने खुदकुशी की। पुलिस को सोनी का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला, जबकि धर्मेंद्र कमरे में पंखे से लटका था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक सोनी अपने परिवार के साथ न्यू अशोक नगर के बी-ब्लाक में किराये के घर में रहती थी। परिवार में पति के अलावा तीन बच्चे हैं। सोनी के घर के बराबर में उनकी मां का घर है।
ADVERTISEMENT
11 साल पहले सोनी की धर्मेंद्र से शादी हुई थी और वो नोएडा के एक निजी अस्पताल में की नौकरी करती थी। जबकि धमेंद्र भी नोएडा में एक दुकान पर नौकरी करता था, सोनी का घर काफी छोटा था लिहाज़ा उनके बच्चे रात को सोने के लिए अपनी नानी के घर जाते थे। यहां तक की सोनी और उसका पति सुबह का नाश्ता भी वहीं जाकर करते थे, कत्ल की रात को भी उनके बच्चे सोने के लिए नानी के घर चले गए थे।
ऐसे हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT
शनिवार सुबह जब सोनी और उसका पति नाश्ता करने के लिए नहीं पहुंचे तो सोनी का भाई दीपक बहन व जीजा को बुलाने के उनके घर गया। जब दीपक घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था, काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दीपक ने खिड़की से अंदर झांककर देखा। बहन बेड पर पड़ी थी और जीजा फंदे पर लटका हुआ था। उसने घर जाकर मामले की सूचना मां को दी, बाद में पुलिस को सूचित किया गया। साेनी के गले पर उंगलियों के निशान मिले हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT