पुलिस ने नहीं अगवा बच्ची को 5 साल बाद मां ने ढूंढ निकाला, शहर की गलियों के 5 साल तक चक्कर काटती रही मां
फ़रीदाबाद से लापता हुई 3 महीने की बच्ची को उसकी माँ ने ही 5 साल बाद ढूंढ निकला, कपड़े दिलाने के बहाने से आरोपियों ने रची थी साज़िश, कानूनी कार्रवाई के बाद बच्ची को सौंपा जायेगा, पढ़े Crime Tak पर
ADVERTISEMENT
फरीदाबाद से संवाददात सचिन गौड़ की रिपोर्ट
CRIME NEWS HARYANA FARIDABAD
वो उसे 1 नंबर मार्केट लेकर गए लेकिन वहां पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि घर पर ताला लगा हुआ है और वो अगले दिन आकर कपड़े ले जाने को कहा। शशिकला अपनी बेटी को गोदी में उठाए वापस लौट रही थी तभी आरोपियों ने शशिकला की गोद से उसकी बेटी को छीन लिया और फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
शशिकला ने इस बात की रिपोर्ट फरीदाबाद की कोतवाली थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कोई तफ्तीश नहीं करी और केस की फाइल बंद कर उसमें नो ट्रेस रिपोर्ट भी लगा दी।
शशिकला थाने के चक्कर काटती रही और पुलिस उसे थाने से टरकाती रही। बर्तन के बदले कपड़े बेचने वाली शशिकला ने तय किया कि वो किसी भी कीमत पर फरीदाबाद छोड़कर नहीं जाएगी जब तक वो अपनी बच्ची को ढूंढ नहीं निकालती। इसके बाद बर्तन बेचने के लिए शशिकला फरीदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में घूमती रही और अपनी बच्ची की भी तलाश करती रही।
ADVERTISEMENT
वक्त बीत रहा था लेकिन शशिकला की बच्ची का पता नहीं चल पा रहा था बावजूद इसके शशिकला को पूरी उम्मीद थी कि एक ना एक दिन उसकी बच्ची उसको मिल जाएगी। 20 अक्टूबर को शशिकला बर्तन बेचने के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ पहुंची।
ADVERTISEMENT
CRIME NEWS FARIDABAD CHILD KIDNAPPING CASE
वहां पर शशिकला ने एक किडनैपर को नाई की दुकान पर देखा जिसके बाद शशिकला ने उसका पीछा करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शशिकला की इत्तिला पर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
जिस आदमी को गिरफ्तार किया गया उसका नाम उधम सिंह और वो पेशे से ऑटो ड्राइवर है। उधम सिंह ने ही शशिकला के हाथ से बच्ची छीनकर उसे किडनैप किया था। उधम सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने दो और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक बच्ची को वर्ष 2016 में रेखा और उसकी बहन कोमल के साथ ओल्ड रेलवे स्टेशन से उठाया था। आरोपी की निशानदेही पर दोनों आरोपी महिलाओं रेखा और कोमल को दिल्ली से गिरफ्तार कर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
LATEST CRIME NEWS KIDNAPPING SOLVED
5 साल पहले अगवा हुई बच्ची अब साढ़े पांच साल की हो गई
पूछताछ के दौरान आरोपी रेखा ने बताया कि उसकी शादी को 14 साल होने पर भी उसको कोई बच्चा नहीं हुआ। रेखा ने बच्चा गोद लेने का प्रयास किया। इसके लिए काफी पैसों की जरुरत थी । उसने अपनी बहन कोमल से बच्चे का इंतजाम करने को कहा। कोमल ने यह काम अपने जानकार उधम सिंह को सौंप दिया। आरोपी ऑटो चालक है।
आरोपी योजना बनाकर बच्ची की मां को कपड़े दिलाने के बहाने से मार्केट में ले गए गए और चकमा देकर बच्ची को लेकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने बच्ची को बाल कल्याण समिति सेक्टर-30 में छोड़ा है। कानूनी कार्रवाई के बाद बच्ची को परिजनों के हवाले किया जाएगा। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ठोक रही है अपनी पीठ
5 साल पहले अगवा हुई बच्ची को ढूंढने के लिए कुछ ना करने वाली फरीदाबाद पुलिस अब अपनी पीठ ठोक रही है । कह रही है उन्होने जबरदस्त काम किया है और अगवा हुई बच्ची को आखिरकार पांच साल ढूंढ ही निकाला। जबकि पांच साल पहले जब बच्ची अगवा हुई थी, बच्ची की मां पुलिस की चौखठ पर ऐड़ियां रगड़ रही थी।
तब इस मां की सुनवाई किसी ने नहीं की उल्टा पुलिस ने बच्ची की किडनैपिंग की फाइल ही बंद कर दी। वो तो इस मां का जज्बा था जिसने आखिर तक हार नहीं मानी और बच्ची को ढूंढने में लगी रही।
अपने इस जबरदस्त काम का ढिंढोरा पीटने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी वारदात के बारे में बताया। पुलिस जो भी कहे लेकिन एक बच्ची की मां की मेहनत आखिर रंग ले ही आई।
ADVERTISEMENT