GOOGLE TRENDS 2021 : आर्यन खान दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा हुए सर्च, नीरज चोपड़ा इंडिया में नंबर-1, जानिए इस साल का गूगल ट्रेंड

ADVERTISEMENT

GOOGLE TRENDS 2021 : आर्यन खान दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा हुए सर्च, नीरज चोपड़ा इंडिया मे...
social share
google news

Google Trending 2021 : बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार इनका नाम दुनिया में साल 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप-5 एक्टर (Google Trends World Actor) में शामिल हुआ है. दरअसल, गूगल ट्रेंड ने 2021 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले ट्रेंड की लिस्ट जारी की है. इसमें एक्टर वाली कैटिगरी में आर्यन खान तीसरे नंबर पर सर्च किए गए.

एलेक बाल्डविन एक्टर में सबसे ज्यादा सर्च

दुनिया में पहले नंबर पर सबसे ज्यादा एलेक बाल्डविन (Alec Baldwin) को सर्च किया गया. दरअसल, एलेक बाल्डविन वही एक्टर हैं जिनका नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब फिल्म रस्ट की शूटिंग के दौरान असली पिस्टल से फायरिंग हुई थी.

ADVERTISEMENT

Google Trends 2021 : Actor (World)

  • एलेक बाल्डविन (Alec Baldwin)

ADVERTISEMENT

  • पेट डेविडसन (Pete Davidson)

  • ADVERTISEMENT

  • आर्यन खान (Aryan Khan)

  • जीना करानो (Gina Carano)

  • आर्मी हम्मेर (Armie Hammer)

  • जिसमें सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स की मौत हो गई थी. ये गोली किसी और से नहीं बल्कि एक्टर एलेक बाल्डविन से ही चलने का दावा किया गया था. हालांकि, बाद में एक इंटरव्यू में एलेक बाल्डविन ने कहा था कि जिस घटना में हलिना की मौत हुई और डायरेक्टर जोएल डिसूजा घायल हुए थे, उसमें उन्होंने गन का ट्रिगर ही नहीं दबाया था. उन्होंने ये भी दावा किया था कि मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि 'रस्ट' फिल्म के सेट पर असली बुलेट कहां से आई.

    गूगल के टॉप-5 एक्टर की कैटिगरी में दूसरे नबंर पर पेट डेविडसन और तीसरे नंबर पर आर्यन खान हैं. आर्यन खान ड्रग्स मामले में चर्चा में आए थे. जिसमें उन्हें एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि, बाद में जमानत पर वो बाहर आ गए थे. उस समय मीडिया में आर्यन खान लगातार कई हफ्तों तक सुर्खियों में बने रहे थे.

    GOOGLE NEWS में अफगानिस्तान सबसे ज्यादा सर्च

    गूगल ने दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले न्यूज का टॉप ट्रेंड (Google Top News Trends 2021) जारी किया है. इसमें टॉप-5 में अफ़ग़ानिस्तान नंबर-1 पर है. दुनिया में अफ़ग़ानिस्तान न्यूज़ को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. क्योंकि तालिबान ने दूसरी बार यहां कब्जा कर किया और सरकार बनाई.

    Google Trends 2021 : NEWS (World)

    • अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan)

    • AMC स्टॉक (AMC Stock)

    • कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine)

    • डॉजक्वाइन (Dogecoin)

    • GME स्टॉक (GME Stock)

    जिस तरह से एक महीने से ज्यादा समय तक अफ़ग़ानिस्तान में गृह युद्ध चलता रहा और बाद में तालिबान ने सरकार बनाई उस समय तक लगातार ये खबर सुर्खियों में रही. इसके अलावा दुनिया भर के लोग अफग़ानिस्तान में फंसे हुए थे. जिन्हें अमेरिकी सेना सकुशल निकालने की तैयारी में थी.

    भारत में पर्सनैलिटी सर्च में नीरज चोपड़ा नंबर-1

    गूगल ट्रेंड में भारत में ओवरऑल IPL को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. लेकिन इसके बाद को-वैक्सीन (CoWin) को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. भारत में साल 2021 में कोरोना का कहर गूगल ट्रेंड पर भी दिखा. हर तरह के सर्च में कोरोना से जुड़ी जानकारी लोगों ने जुटाई.

    Google Trends 2021 : Personalities (INDIA)

    • नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)

    • आर्यन खान (Aryan Khan)

    • शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

    • राज कुंद्रा (Raj Kundra)

    • एलन मस्क (Elon Musk)

    Near Me में सबसे ज्यादा कोविड वैक्सीन, कोविड टेस्ट, फूड डिलीवरी, ऑक्सीजन सिलिंगर और कोविड हॉस्पिटल सर्च हुए. वहीं, पर्सनैलिटी में ओलिंपिक विजेता नीरज चोपड़ा नंबर-1 रहे. इन्हें भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इनके बाद दूसरे नंबर पर आर्यन खान, तीसरे नंबर शहनाज गिल फिर राज कुंद्रा और एलन मस्क को सर्च किया गया.

    JAI BHIM देश में सबसे ज्यादा सर्च हुई मूवी

    भारत में साल 2021 में सबसे ज्यादा किन फिल्मों को सर्च किया गया. इसमें जय भीम नंबर-1 पर रही. यानी इंडिया में Jai Bhim (जय भीम) फिल्म को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया. इसके बाद शेरशाह, राधे, बेल बॉटम और द इटर्नल्स (Eternals) को लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया.

    Google Trends 2021 : Movies (INDIA)

    • जय भीम (Jai Bhim)

    • शेरशाह (SherShaah)

    • राधे (Radhe)

    • बेल बॉटम (Bell Bottom)

    • द इटर्नल्स (Eternals)

    एनोरा पेट्रोवा की मौत का अनसुलझा रहस्य? मौत की इंटरनेट पर भविष्यवाणी ऐसे होती थी सच?Aryan khan Bail Order: आर्यन खान के खिलाफ नहीं मिला साजिश का सबूत फिल्म की शूटिंग के दौरान चली असली गोली, हादसे में चली गई इस हॉलीवुड 'स्टार' की जान

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      ऐप खोलें ➜