जिन्हें सासू मां बनना था वो 'बाबू शोना' बन गईं! बेटी का ब्वॉयफ्रेंड लेकर फरार हुई मां

ADVERTISEMENT

जिन्हें सासू मां बनना था वो 'बाबू शोना' बन गईं! बेटी का ब्वॉयफ्रेंड लेकर फरार हुई मां
social share
google news

जब प्यार टूटता है तो अक्सर घरवाले अपने बच्चे या बच्ची को संभालते हैं, लेकिन जब प्यार टूटने और छूटने की वजह ही घरवाले हों तो इंसान किसके पास जाए। एक लड़की के साथ जब ऐसा ही हुआ तो उसने मन ही मन खून का घूंट पी लिया, लेकिन जब जुदाई बर्दाश्त ना हुई तो उसने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर बयां किया। हाल ही में एक युवती ने टिकटॉक पर कुछ वीडियोज शेयर कर अपनी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी घटना का जिक्र किया है जो काफी चौंकाने वाली है।

लड़की ने बताया कि जब वो 17 साल की थी तब उसकी मुलाकत एक 21 साल के युवक से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। उसी बीच युवक उसके घर आकर रुकने लगा और माता-पिता का घर के कामों में हाथ भी बंटाने लगा, मगर एक दिन उसने अपनी ही मां और बॉयफ्रेंड को गलत हरकत करते पकड़ लिया।

घरवालों से मिलाने के कुछ ही दिनों बाद उसने महसूस किया कि उसकी मां और उसके बॉयफ्रेंड के बीच काफी नजदीकी संबंध हैं, दोनों एक दूसरे से खूब बातें करते और उनके हंसी-मजाक भी शुरू हो गया था। हालांकि युवती ने बताया कि वो उस वक्त छोटी थी इसलिए उसने इन चीजों को लेकर कभी कुछ गलत नहीं सोचा, मगर एक दिन जब उसके पिता कमरे में सो रहे थे तब उसकी मां और बॉयफ्रेंड किचेन में बर्तन धो रहे थे। जब युवती किचेन में दबे पांव गई तो उसने देखा कि दोनों KISS कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

मां और बॉयफ्रेंड को रोमांस करता देख उसके होश उड़ गए, हालांकि उसने जब मां से इस बारे में पूछा तो उन्होंने चालाकी से अपनी ही बेटी को पागल सिद्ध करने की कोशिश की और अगले ही दिन मनोवैज्ञानिक के पास दवा कराने ले गईं। कुछ महीने बीते और युवती इस बात को भुलाने लगी मगर वो हमेशा गौर करती थी कि देर रात उसकी मां और बॉयफ्रेंड अपने-अपने कमरों से बाहर निकलकर नीचे कार में जाकर बैठते थे। पर युवती को एक पल के लिए लगा कि सच में वो पागल है इसलिए उसने इन बातों पर गौर करना छोड़ दिया।

अपने 18वें जन्मदिन के बाद वो अपने बॉयफ्रेंड और उसके परिवार के साथ एक दिन डिनर पर जा रही थी जब उसने बॉयफ्रेंड के फोन पर मां के अश्लील मैसेज पढ़ लिए। तब युवती का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, उसने तुरंत ही जाकर पिता को सब बता दिया जो इस खबर को सुनकर काफी आहत हुए। जब पिता और बेटी घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मां अपने कपड़े और घर की कार लेकर भाग गई है, इस घटना के 4 साल बाद तक युवती का अपनी मां से कोई संपर्क नहीं है। उसने बताया कि मां उसके एक्स-बयॉफ्रेंड से प्रेग्नेंट है और दोनों ने इंगेजमेंट भी कर ली है, टिकटॉक पर लोग इस कहानी को सुनकर दंग हैं और सभी युवती को हिम्मत रखने की नसीहत दे रहे हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜