बिकिनी पहनकर कॉफी बेचने पर क्यों मजबूर है ये 'अबला' नारी!
बिकिनी पहनकर कॉफी बेचने पर क्यों मजबूर है ये 'अबला' नारी! Read the whole news, world crime news, Crime news hindi, photos and crime viral videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
ग्रेसी ने अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए लोगों को कॉफी सर्व करने का अजीबोगरीब तरीका ढूंढा, वो लोगों को बिकनी पहनकर हॉट ड्रिंक सर्व करती है। अपने इस काम से उसे कोई तकलीफ नहीं है, उसकी सेल में मुनाफा भी हुआ। लेकिन फिर भी उसे निजी तौर पर इससे घाटा हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल की ग्रेसी नाम की लड़की बरिस्ता का काम करती है, वो अपने हाथों से कॉफी बनाकर ग्राहकों को परोसती है और उनसे अच्छी तरह व्यवहार करती है। लड़की को दिक्कत इस बात की है कि कई मर्दों को उसकी कॉफी से ज्यादा दिलचस्पी इस बात में होती है कि वे उसे पटा कैसे सकते हैं। कई बार घटिया कमेंट्स सुनकर ग्रेसी को अच्छा नहीं लगता है और वो अपने ग्राहकों को सीधे तौर पर मना कर देती है।
ग्रेसी को गुस्सा क्यों आता है?
चूंकि ग्रेस की नौकरी काफी बोल्ड है और उसे बिकनी पहनकर लोगों को कॉफी सर्व करनी होती है, ऐसे में कई ग्राहक उससे कुछ घटिया डिमांड भी रख देते हैं। जब वो उन्हें मना कर देती है तो इसके बदले वे ग्रेसी को बिना टिप दिए ही चले जाते हैं। लड़की का कहना है कि उसे अपनी नौकरी बहुत अच्छी लगती है, लेकिन बुरा लगता है कि लोग उसके बारे में गलत सोच लेते हैं। ग्रेसी का कहना है कि लोग इस बात को समझते ही नहीं हैं कि उसका काम कॉफी बनाना और लोगों से अच्छी तरह बात करते हुए उसे सर्व करना है, वे मेरे कपड़ों की वजह से कुछ और ही अपेक्षाएं कर बैठते हैं, जो बिकिनी बरिस्ता की इमेज खराब करने वाली है।
ADVERTISEMENT
लोग भी करते हैं घटिया हरकत
ग्रेसी बताती है कि उसकी कॉफी शॉप में आने वाले तमाम मर्दों को लगता है कि वे उनके साथ पैसे देकर रात गुजार सकते हैं, वे ऐसे ग्राहकों को खुद इस बात के लिए मना कर देती हैं। वे बताती हैं कि उसके स्कूल की एक दोस्त के पिता ने उनकी शॉप पर आकर उन्हें टिप में इसलिए ज्यादा पैसे दिए क्योंकि वे चाहते थे कि उनकी बेटी को उनके यहां आने के बारे में पता न चले। वे बताती हैं कि उनके प्रोफेशन में अच्छा दिखना बेहद ज़रूरी है, उन्हें काफी एनर्जेटिक और पॉज़िटिव भी दिखना होता है, ताकि ग्राहकों को उनसे बात करके अच्छा लगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT