प्लेन में घुस गया भूत और एयरहोस्टेस के साथ करने लगा 'ज़बरदस्ती'!
प्लेन में घुस गया भूत और एयरहोस्टेस के साथ करने लगा 'ज़बरदस्ती'! ghost entered in the flying plane
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर एक एयरलाइंस में काम करने वाली एयरहोस्टेस ने दावा किया है कि एक यात्रा के दौरान प्लेन में भूत घुस आया और उसने उसके साथ ज़बरदस्ती की। ये भूत आसमान में उड़ते हुए विमान में घुसा, और उसने उस एयरहोस्टेस से जबरदस्ती करते हुए उससे चाय बनवा डाली। लेकिन उसने वो चाय पी नहीं क्योंकि भूत ने चाय विमान में सफर कर रहे अपने पति के लिए बनवाई थी। यानी ये भूत एक महिला का था, वो महिला जिसका शव प्लेन में रखा हुआ था।
विमान में मौजूद एयरहोस्टेस ने दावा किया कि उसने जिस महिला का भूत देखा, उसने उसे चाय बनाने के लिए ज़बरदस्ती की। एयरहोस्टेस के मुताबिक, उस महिला ने उससे बात की और अपने पति के लिए चाय बनाने का आर्डर दिया। जो उसी हवाई जहाज में यात्रा कर रहा था, एयरहोस्टेस ने बताया कि उस महिला ने दूध और चीनी मिलाकर ग्रीन टी बनाने के लिए कहा। मगर, जिस तरीके से उसने चाय बनाने के लिए कहा उससे वो काफी हैरान थी, लेकिन वो उस महिला भूत को मना नहीं कर पाई। चाय तैयार होने के बाद उस महिला भूत ने एयरहोस्टेस से कहा कि मेरे पति इसी हवाई जहाज में हैं और वो सो रहे हैं, जब वो जाग जाएं तो उनको ये चाय दे देना। उस महिला भूत ने क्रू मेंबर से अपने लिए कंबल भी मांगा।
जब महिला भूत का पति उठा तो उसको एयरहोस्टेस ने चाय दी और कहा कि आपकी पत्नी ने उसे ये चाय आपको देने को कहा है। ऐसा सुनते ही उसके पति के होश उड़ गए, दरअसल उसकी पत्नी एक हफ्ते पहले ही मर गई थी और अभी उसकी लाश हवाई जहाज के कार्गो में रखी हुई थी। एयरहोस्टेस ने पति को बताया कि आपकी पत्नी पीछे वाली सीट पर बैठी थीं।
ADVERTISEMENT
पहले तो उस व्यक्ति को एयरहोस्टेस की बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही उसने चाय पिया वो हैरान रह गया। जिस तरह से चाय बनाई गई थी, वैसी चाय सिर्फ उसकी पत्नी ही बना सकती थी, क्योंकि उसे पता था कि ये चाय उसे बहुत पसंद है। एयरहोस्टेस ने अपने इस अजीबोगरीब एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, और इसे जो भी पढ़ रहा है वो इस घटना से हैरान है।
ADVERTISEMENT