हैती में टैंकर धमाका, लाशों के बीच मची तेल की लूट, कम से कम 50 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

हैती में टैंकर धमाका, लाशों के बीच मची तेल की लूट, कम से कम 50 लोगों की मौत
social share
google news

Fuel truck explosion in Haiti: हैती में एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. धमाका इतना जोरदार था कि दूर-दराज के इलाके में भी इसकी आवज सुनी गई.

प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने मंगलवार को कहा कि विस्फोट कैप-हैतीयन शहर में हुआ. उन्होंने कहा कि वह इस घटना से काफी दुखी हैं. पुलिस की ओर से घटना के बारे में तत्काल कोई और जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है.

ब्लास्ट के बाद तेल की लूट

ADVERTISEMENT

लारोज ने कहा कि कुछ लोग घटना के बाद ट्रक से और सड़क से बाल्टियों में भरकर तेल अपने घर ले जा रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हमारा देश जिस दौर से गुजर रहा है, वह काफी दुखदायी है.’ तेल टैंकर में विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब हैती को ईंधन की भारी कमी और इसके दामों में लगातार जारी वृद्धि जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैती में बिजली की भारी किल्लत है। इसलिए लोग जेनरेटर्स के भरोसे ज्यादा रहते हैं. इसमें फ्यूल की जरूरत होती है. टैंकर पलटने के बाद लोगों को लगा कि वे यहां से मुफ्त में तेल ले जा सकते हैं. बदकिस्मती से उसी वक्त धमाका हुआ और आग लग गई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜