चीन के पूर्व विदेश मंत्री क्विन गेंग की मौत, 6 महीने से थे लापता, टीवी एंकर से अफेयर, जासूसी के आरोप, टॉर्चर या सुसाइड : अमेरिकी रिपोर्ट में दावा
Qin Gang Death Mystery : चीन से जुड़ी बड़ी खबर. 6 महीने से लापता चीन के पूर्व विदेश मंत्री क्विन गेंग की मौत, टीवी एंकर से अफेयर, जासूसी में फंसने का आरोप, अमेरिकी रिपोर्ट में दावा
ADVERTISEMENT
Qin Gang Death Mystery : चीन के पूर्व विदेश मंत्री क्विन गेंग की मौत का दावा किया गया है। पूर्व विदेश मंत्री पिछले 6 महीने से लापता थे। मौत होने का दावा अमेरिकी मीडिया हाउस पोलिटिको ने किया है। इस रिपोर्ट में क्विन की मौत का कारण आत्महत्या या काफी प्रताड़ित किया जाना बताया जा रहा है। पोलिटिको ने दो चीनी अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि क्विन की जुलाई में बीजिंग के एक सैन्य अस्पताल में मौत हो गई थी।
इस अस्पताल में चीन के टॉप लीडर का इलाज किया जाता है। दरअसल, शी जिनपिंग के करीबी रहे क्विन को इसी साल जुलाई में विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया था। उन पर जासूसी का भी आरोप लगा था। जासूसी भी एक टीवी एंकर से अफेयर में किए जाने का लगा था. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्विन का एक लोकप्रिय चीनी टीवी एंकर फू शियाओटियन के साथ अफेयर था, जिसके कारण उन्हें विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एंकर से क्विन का एक बेटा भी है, जो अमेरिकी नागरिक है।
क्विन गेंग पर न्यूक्लियर सीक्रेट्स बेचने का भी आरोप
Former Chinese Foreign Minister Qin Gang dead : पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, क्विन पर चीन के न्यूक्लियर सीक्रेट्स अमेरिका को बेचने का आरोप लगाया गया था। चीनी अधिकारियों के हवाले से पोलिटिको ने बताया कि गेंग के साथ इसमें पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू और चीन के रॉकेट फोर्स कमांडर लियू युचाओ भी शामिल थे. यह रॉकेट फोर्स चीन के परमाणु कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के उप विदेश मंत्री रुडेंको ने जिनपिंग को इस बारे में जानकारी दी थी. जिस समय क्विन लापता हुआ, उसी समय ल्यू भी लापता हो गया। इसके अलावा कई वरिष्ठ और पूर्व सैन्य अधिकारियों को भी एक साथ हिरासत में लिया गया. इनमें से अधिकतर अधिकारियों को बाद में उनके पदों से हटा भी दिया गया. इन सबके बीच तत्कालीन रक्षा मंत्री ली शांगफू भी लापता हो गए. चीनी सरकार ने अक्टूबर में उन्हें पद से हटा दिया था.
ADVERTISEMENT
क्विन को आखिरी बार 25 जून को देखा गया था
Qin Gang Death Mystery : पूर्व विदेश मंत्री मई में गोवा में आयोजित एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शामिल हुए थे। उन्हें आखिरी बार 25 जून को रूसी, श्रीलंकाई और वियतनामी अधिकारियों के साथ बैठक में देखा गया था। इसके बाद से उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं देखा गया. ईंट का जवाब पत्थर से देने वाले राजनयिक के रूप में मशहूर क्विन गेंग दिसंबर 2022 में चीन के विदेश मंत्री बने।
ADVERTISEMENT