अलग अलग लोकेशन पर SEX करने की सनक में उस महिला टीचर ने बच्चे का किया 100 बार RAPE

ADVERTISEMENT

अलग अलग लोकेशन पर SEX करने की सनक में उस महिला टीचर ने बच्चे का किया 100 बार RAPE
social share
google news

कहानी अमेरिका के फ्लोरिडा की है, जहां एक टीचर ने अपने बेटे के दोस्त के साथ 100 से ज्यादा बार RAPE किया। 40 साल की सुसान वेडल जो की एक टीचर हैं, उसने 16 साल से कम उम्र के एक बच्चे के साथ SEX किया। बच्चे की उम्र महज़ 15 साल है, जो शहर के टेट हाई स्कूल में पढ़ता था। अक्टूबर 2019 में वो टीचर के संपर्क में आया और उनके बीच ये रिश्ता एक साल तक चला।

इस महिला टीचर ने एक साल तक अपने बेटे से कम उम्र के उसके दोस्त के साथ रूम से लेकर बाथरूम तक, किचन से लेकर कार तक और सड़क से लेकर समंदर तक अलग अलग लोकेशन पर सेक्स किया। एस्कैम्बिया काउंटी स्कूल के मैल्कम थॉमस ने बताया था कि आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान हैरानी वाली बात ये रही कि पीड़ित बच्चे ने इसकी शिकायत अपने परिवारवालों को नहीं की। मुमकिन था कि उसे डराया गया हो।

ADVERTISEMENT

मामला खुलने के बाद जब कोर्ट में ये मामला पहुंचा तो चौंकाने वाली बात सामने आई, पीड़ित बच्चे ने वेडल पर इल्ज़ाम लगाने के बजाए उसके बारे में बताया कि वो उससे प्यार करता है, और वे़डल उसकी पहली और एकमात्र साथी थी। जांच अधिकारियों को बताया गया कि दोनों ने पहली बार तब सेक्स किया था जब पीड़ित बच्चा और वेडल का बेटा एक फुटबॉल मैच में खेलने गए थे। मैच के बाद दोनों वेडल के घर वापस गए और शराब पिया। स्टूडेंट के नशे में होने के बाद वेडल ने उसके साथ यौन संबंध बनाया। स्टूडेंट ने ये भी बताया कि उसने और वेडल ने हर रोज न्यूड तस्वीरों को एक दूसरे को भेजा।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कोर्ट ने दोषी टीचर वेडल को 6 साल जेल की सजा सुनाई गई है। लेकिन ये तो सिर्फ एक ही मामला है। सूत्रों से पता चला है कि वेडल ने कुछ दूसरे नाबालिगों के साथ भी गैरकानूनी यौन गतिविधि की हैं, पुलिस उनकी जांच कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜