ये कैसा इलाज? यहां डॉक्टर अपने मरीज़ों को आग में झोंक देता है!

ADVERTISEMENT

ये कैसा इलाज? यहां डॉक्टर अपने मरीज़ों को आग में झोंक देता है!
social share
google news

दुनिया में कई तरह के तरीकों से इलाज किया जाता है, कई देश और कई जगह अपने इलाज के तरीकों की वजह से मशहूर हैं। दुनिया में बीमारी ठीक करने का एक ऐसा तरीका है, जिसे फायर थेरेपी (Fire Therapy) कहते हैं। जी हां, फायर थेरेपी के जरिये मरीज की बॉडी में आग लगाकर इलाज किया जाता है, इस थेरेपी ने लोगों को हैरान कर दिया है।

मरीज की बॉडी में आग लगा कर इलाज करने की वजह से इसे फायर थेरेपी नाम दिया गया है, इसमें डॉक्टर मरीज की बीमारी के मुताबिक अलग-अलग हिस्से में आग लगा कर उसकी दिक्कत दूर करते हैं। कहा जाता है कि ये थेरेपी करीब सौ सालों से अपनाई जा रही है, फायर थेरेपी दुनिया में चीन से सामने आई। चीन के लोगों का मानना है कि इस थेरेपी से भयंकर बीमारियां, जिनके इलाज नहीं मौजूद है, वो भी ठीक हो जाता है।

फायर थेरेपी करवा चुके लोगों के मुताबिक ये थेरेपी इलाज नहीं बल्कि क्रान्ति है, इस थेरेपी के आगे दुनिया का हर मेडिकल ट्रीटमेंट फेल है। फायर थेरेपी से लोगों के पुराने से पुराने दर्द का इलाज किया जाता इससे डिप्रेशन से लेकर स्ट्रेस और कैंसर का भी इलाज किया जाता है, फायर थेरेपी चीन के प्राचीन मान्यताओं पर आधारित होता है।

ADVERTISEMENT

सवाल ये है कि आखिर इस फायर थेरेपी को अंजाम कैसे दिया जाता है? इसमें दरअसल मरीज के पीठ पर पहले जड़ी-बूटियों का एक लेप लगाया जाता है, इसके बाद लेप को तौलिये से अच्छे से कवर कर देते हैं। इसे करने वाला शख्स फिर तौलिये पर शराब और पानी छिड़कता है, शराब में मौजूद रसायन की वजह से पीठ के पास आग ले जाने से उसमें से लपटें निकलने लगती है। कहा जाता है कि इस आग से दर्द और बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है।

हालांकि, चीन में इतनी पॉपुलर फायर थेरेपी दुनिया में बदनाम है, इसे कई झोलाछाप डॉक्टर्स प्रैक्टिस करते पाए गए, जिसके भयंकर अंजाम हुए। कई लोग इससे झुलस गए, इसके बाद से फायर थेरेपी को खतरनाक बताया जाने लगा। हालांकि, चीन के लोगों का कहना है कि अगर सही तरीके से फायर थेरेपी की जाए, तो इसका रिजल्ट पुरानी से पुरानी बीमारी ठीक कर देता है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜