देखें वीडियो - Zakir Naik: जाकिर को किसने फीफा वर्ल्डकप की सेरेमनी में बुलाया ?
Zakir Naik FIFA : कतर के फीफा वर्ल्डकप की ओपनिंग सेरेमनी में हिंदुस्तान के भगोड़े जाकिर नाइक की तस्वीरों ने आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए है।
ADVERTISEMENT
गीता मोहन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Zakir Naik FIFA : कतर के फीफा वर्ल्डकप की ओपनिंग सेरेमनी में हिंदुस्तान के भगोड़े जाकिर नाइक की तस्वीरों ने आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए है। जिस जाकिर नायक पर हिंदुस्तान में दंगे कराने का आरोप है, वो फीफा की ओपनिंग सेरेमनी में घूमता नजर आया। जाकिर पर आतंकी संगठनों से सांठ गांठ, टैरर फंडिंग से लेकर युवाओं को भड़काने के आरोप है।
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर जाकिर नाइक को फीफा वर्ल्डकप में किसने बुलाया ?
ADVERTISEMENT
आखिर जाकिर नाइक की यहां पर मौजूदगी का क्या मतलब निकाला जाए ?
Look who landed in QATAR, The Fakhr e Islam, Dr Zakir Nayak.
— Em Bee (@wagonR1328) November 19, 2022
It's Dawa time,be ready football fans for a better change in ur life.
Another reason to love Qatar 🇶🇦
P.S I already see a larger section of the world getting triggered🤣#FIFAWorldCup pic.twitter.com/R40OYLZwNM
क्या कहा कतर ने ?
ADVERTISEMENT
हिंदुस्तान ने जब जाकिर नाइक की कतर में मौजूदगी पर कड़ा एतराज जताया तो कतर ने पूरे मामले में यू टर्न लिया और फिर सफाई जारी की। जाकिर नाइक को 20 नवंबर, 2022 को दोहा में फीफा विश्व कप के उद्घाटन में भाग लेने के लिए कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं दिया गया था। अन्य देशों ने जानबूझकर ये गलत जानकारी फैलाई ताकि भारत-कतर के द्विपक्षीय संबंधों को खराब किया जा सके। जाकिर नाइक दोहा के निजी दौरे पर हो सकते हैं।
ADVERTISEMENT
मोदी सरकार ने कतर को स्पष्ट रूप से कहा था कि यदि जाकिर नाइक को औपचारिक रूप से फीफा विश्व कप के भव्य उद्घाटन समारोह में वीवीआईपी बॉक्स से फुटबाल देखने के लिए आमंत्रित किया तो भारत को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की यात्रा को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसके बाद कतर की ओर से बयान जारी किया गया था।
ये वही जाकिर नाइक है जो फुटबॉल को हराम बताता था। ऐसे में फीफा में उसकी मौजूदगी बताती है कि किस तरह ये युवाओं को गुमराह करता है। कतर में जाकिर नाइक के दिखने के बाद हिंदुस्तान में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। फीफा बायकॉट की मांग बढ़ गई है, जिसके बाद कतर को बैकफुट पर आना पड़ा है।
जाकिर नाइक के खिलाफ कई संगीन आरोप है जिसके बाद से वो हिंदुस्तान से फरार होकर मलेशिया पनाह लेकर बैठा है। हिंदुस्तान की एंजेसिंया उसे वापस लाने की कोशिशों में लगी हुई है। इस बीच जाकिर का कतर में नजर आना कई सवाल खड़े करता है।
मौलवी का खेलADVERTISEMENT