'गे' डेटिंग ऐप : Gay Dating App का काला सच ! कैसे हो रही थी ब्लैकमेलिंग ?
FARIDABAD NEWS 'गे' डेटिंग ऐप : Gay Dating App का काला सच ! कैसे हो रही थी ब्लैकमेलिंग, DO READ MORE CRIME NEWS HINDI, CRIME STORIES IN HINDI AND WEBSTORIES AT CRIME TAK.
ADVERTISEMENT
सचिन गौड़ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
FARIDABAD GAY DATING APP STORY : 'गे' डेटिंग ऐप (Gay Dating App) से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का एक मामला सामने आया है। इस सिलसिले में फरीदाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विशाल, करण और पुनीत है। तीनों फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी के रहने वाले हैं। ये लोग ग्राइंडर नाम का ऐप चला रहे थे। यह ऐप LGBT (समलैंगिक) कम्युनिटी के लिए बनाया गया था। इस ऐप के माध्यम से वह लोगों को अपने जाल में फंसाता और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूल करता था।
अब यहां सवाल कई है ? मसलन
ADVERTISEMENT
इस ऐप में किस तरह की जानकारियां उपलब्ध थी ?
इस ऐप का मकसद क्या था ?
ADVERTISEMENT
क्या सिर्फ डेटिंग ही मकसद था ?
ADVERTISEMENT
एलजीबीटी (समलैंगिक) कम्युनिटी के लोग इस ऐप के जरिए कैसे जुड़ते थे ?
इस ऐप के जरिए क्या अश्लील वीडियो बनाई जा रही थी ?
क्या अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता था ?
इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है। फरीदाबाद हेडक्वार्टर डीसीपी नितिन अग्रवाल ने बताया कि थाना एस जी एम नगर को इसकी शिकायत मिली थी। आरोपियों ने फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में रहने वाले युवक को डेटिंग ऐप के माध्यम से 11 मई को बुलाया। उसके बाद हथियार दिखाकर उससे 20 हजार रुपये लूट लिया और डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी छीन लिए। आरोपियों ने डेबिट कार्ड से एक लाख और क्रेडिट कार्ड को एक पेट्रोल पंप पर जाकर स्वाइप करा कर लगभग दो लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस वारदात के बाद पीड़ित काफी दिनों तक डरा रहा, लेकिन 20 मई को उसने पुलिस से शिकायत की।
ADVERTISEMENT