अंजू के पति अरविंद ने जब फोन पर पूछा- तू उधर शादी कर रही है?, अंजू के जवाब ने सभी को चौंका दिया

ADVERTISEMENT

अंजू के पति अरविंद ने जब फोन पर पूछा- तू उधर शादी कर रही है?, अंजू के जवाब ने सभी को चौंका दिया
Anju in Pakistan News:
social share
google news

Anju in Pakistan News: अलवर (Alwar) से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू की अपने पति अरविंद से फोन पर बातचीत हुई. करीब 2 मिनट 40 सेकेंड की बातचीत में अंजू लगातार अपने पति से कह रही है कि वह उसके दस्तावेज पुलिस को न दे. वह बार-बार कह रही हैं कि उन्हें मीडिया को ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहिए. इतना ही नहीं, जब पति ने पूछा कि क्या वह पाकिस्तान में शादी कर रही है तो वह कहती है कि ऐसा कुछ नहीं है. हालांकि वह यह भी कह रही हैं कि वह जल्द ही इस बारे में बात करेंगी.

Anju Nasrullah Love Story

पति ने अंजू को फोन किया तो दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई.

पति: हेलो, कैसी हो
अंजू: हाँ, हाँ डेविड

ADVERTISEMENT

पति: नहीं डेविड मैं बोल रहा हूँ
अंजू: हाँ कहो

पति: कैसी हो?
अंजू: ठीक है

ADVERTISEMENT

पति: ठीक है! भोजन किया
अंजू: हाँ

ADVERTISEMENT

पति: लो मैंने चिकन बनाया है
पति: अच्छा बताओ कब तक आने का प्लान है?
अंजू: आना बंद करो, अगर कोई पूछने आए तो मेरे दस्तावेज मत देना। इसे बंद करके रखें. वह उसके साथ बातचीत कर चुकी है. क्या आपने दस्तावेज़ नहीं दिये?

पति: नहीं, नहीं…
अंजू: हेलो! आपने दस्तावेज़ किसी को दिए थे, नहीं?

पति: नहीं, नहीं…
अंजू: हाँ ठीक है, बोलना घर में नहीं है, वो बोलना को ले गयी है.

अंजू: मैं आ जाऊंगी. यहां परिवार है, सबकुछ है. ऐसा कुछ नहीं है.
पति: ठीक है! मीडिया में क्या चल रहा है?

अंजू: मीडिया में चलेगा ना, यही तो इन लोगों का काम है. मीडिया तो मीडिया है, मुझे भी मीडियाकर्मियों के फोन आ रहे हैं. मैं उससे चैट पर बात कर रहा हूं. आप बस मेरे दस्तावेज़ लॉक करके रखें. मैंने मीडिया वालों से कहा है कि आप परिवार वालों को परेशान न करें. मैं उनसे बात नहीं कर रहा हूं, इसलिए वे आप लोगों के पास जा रहे हैं.' अभी मैं मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहा हूं. और कुछ है तो बताओ?

पति: अच्छा, क्या तुम वहां शादी कर रही हो?
अंजू: ऐसा कुछ नहीं है, मैं कल दिन में बात करूंगी.

अंजू को भी फेसबुक (Facebook) में चैट करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) से नसरुल्लाह के साथ इश्क हो गया और इसी इश्क के चक्कर में अंजू वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान पहुँच गई. अंजू एक निजी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है। अरविंद भी एक प्राइवेट जॉब में है.

यूपी के जालौन जिले के कैलोर गांव की रहने वाली अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए हो गई थी. पता चला है कि नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ही रहता है और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उसका पेशा है. अंजू को पाकिस्तान की तरफ से 4 मई को वीजा जारी किया गया है. इस वीजा की अवधि 90 दिन है। उसी वीजा के दम पर अंजू ने वाघा बॉर्डर के जरिए ही पाकिस्तान में एंट्री ली थी.

अंजू करती है डाटा एंट्री का जॉब

Anju Nasrullah Love Story: डाटा एंट्री करते करते अंजू पाकिस्तान में एंट्री कर गई. और इस बात से खुद अंजू का पति बहुत परेशान है, क्योंकि उससे तो अंजू झूठ बोलकर गई थी. अंजू के पति अरविंद के मुताबिक अंजू एक निजी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है. अरविंद भी एक प्राइवेट जॉब में है. अरविंद के लिए ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि भारत से पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने पहुँची अंजू ने आखिर बिना भनक दिए पाकिस्तान का वीजा हासिल कर लिया। और अपने अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜