Delhi Crime: हत्या के मामले में वांटेड दो भाई गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस से प्रभावित थे दोनों भाई
Delhi News: पुलिस के मुताबिक, इस साल मई में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हीरा सिंह गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से प्रभावित हो गया था।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: पंजाब में हत्या (Murder) के मामले में वांटेड (Wanted) दो भाइयों (Brothers) को दिल्ली पुलिस (Police) की विशेष शाखा (Special Cell) ने यहां गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान हीरा सिंह (27) और लखमीर सिंह (24) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, इस साल मई में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हीरा सिंह गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से प्रभावित हो गया था।
पुलिस के अनुसार, वह खुद को विश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर पंजाब के व्यापारियों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई मजीठा में पंजाब पुलिस के एक होमगार्ड की हत्या के मामले में वांछित थे।
पुलिस ने कहा कि इसके अलावा, हीरा सिंह पंजाब में एक खाना पहुंचाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि की हत्या के साथ-साथ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत भी वांछित था। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) राजीव राजन सिंह ने कहा कि इस साल मार्च में हीरा सिंह ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड करमजीत सिंह की हत्या कर दी थी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर हीरा को मेहराम नगर से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर लखमीर को हवाई अड्डे के टी-1 टर्मिनल के नजदीक एक निर्माणाधीन साइट से गिरफ्तार किया गया।
ADVERTISEMENT