प्रेमी के एक कॉल पर बिन बताए आधी रात घर से क्यों निकली गर्लफ्रेंड? मिलते ही फूट-फूट कर रोई

ADVERTISEMENT

प्रेमी के एक कॉल पर बिन बताए आधी रात घर से क्यों निकली गर्लफ्रेंड? मिलते ही फूट-फूट कर रोई
social share
google news

एमपी के दमोह में शुक्रवार देर रात एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया. फोन पर बात करते ही फ़ौरन लड़की बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई. लड़के से मिलते ही उसके शरीर पर लगा चाकू युवती ने निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया. बॉयफ्रेंड की ऐसी हालत देख वो फूट-फूटकर रोने लगी.

दरअसल 14 क्वार्टर का रहने वाला युवक प्रफुल्ल कश्यप रात करीब 11 बजे बड़े पुल पर बैठा था. इस दौरान करीब 20 लोग उसके पास आए जिसमें एक अमीषा नाम की लड़की भी थी. ये सभी लोग प्रफुल्ल से बातचीत करने लगे. किसी बात पर इस सबकी युवक से बहस हो गई और उनमें से एक ने प्रफुल्ल पर चाकू से हमला कर दिया. प्रफुल्ल अपनी जान बचा कर वहां से भागा और अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बात युवक की गर्लफ्रेंड रज़िया भागते हुए घटना स्थल पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया.

रज़िया के पास जैसे ही प्रफुल्ल का फ़ोन आया उसके होश उड़ गए. वो घर के कामकाज को छोड़कर फ़ौरन ही उसके बताए जगह पर पहुंची. मौके पर पहुंचते ही प्रफुल्ल की जांघ पर लगे चाकू को निकाला. युवक का काफ़ी ज़्यादा ख़ून निकल चुका था. रज़िया ने ख़ून रोकने के लिए अपना दुपट्टा उसकी जांघ पर बांधा और अस्पताल लेकर गई. डॉक्टर ने लड़के का इलाज कर उसकी मरहम पट्टी की.

ADVERTISEMENT

रात को अचानक फ़ोन आने पर जब रज़िया के घर से निकलने पर मां ने सवाल पूछा तो ज्लदबाज़ी में रज़िया ने सिर्फ इतना कह दिया की किसी ने उसके दोस्त को चाकू मार दिया है और वो वहीं जा रही है. अस्पताल में उसका इलाज करवा रही है. रज़िया का परिवार भी अस्पताल पहुंचा. रज़िया ने अपनी ही एक दोस्त पर हमले का आरोप लगाया. उसका कहना था कि किसी बात को लेकर उसकी दोस्त के साथ उसका विवाद हुआ था. और उसी दोस्त अमीषा ने प्रफुल्ल पर वार किया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜