SPACE में सिर्फ इस पोज़ीशन में किया जा सकता है SEX! एक्सपर्ट का क्या है कहना?

ADVERTISEMENT

SPACE में सिर्फ इस पोज़ीशन में किया जा सकता है SEX! एक्सपर्ट का क्या है कहना?
social share
google news

इंसान के फिट रहने के लिए एक्सरसाइज़ के अलावा सेक्स भी जरुरी है, सेक्स करने से ना सिर्फ मूड अच्छा रहता है, बल्कि इंसान कई बीमारियों की चपेट में आने से भी बचता है। लेकिन एक सवाल जो काफी ज्यादा चर्चा में रहता है वो ये कि क्या स्पेस में सेक्स किया जा सकता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि पृथ्वी के अलावा दूसरे ग्रह पर इंसानों को बसाने की तैयारी चल रही है, मंगल से लेकर चांद तक में जीवन की गुंजाइश ढूंढी जा रही है।

ऐसे में कई लोगों को स्पेस में भेजा जाता है, अंतरिक्ष यात्री कई-कई महीनों के लिए स्पेस में रहने को मजबूर होते हैं। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि इतने समय तक स्पेस में रहने वाले कैसे बिना सेक्स के जिंदगी बिताते होंगे? और अगर कोई कपल स्पेस पर जाता है तो क्या वो स्पेसक्राफ्ट में संबंध बना सकता है? इन्हीं सवालों का जवाब नासा ने एक्सपेरिमेंट के जरिए ढूंढने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENT

अभी तक करीब पांच सौ से अधिक लोग स्पेस में जा चुके हैं। हालांकि, ये नम्बर सटीक है या नहीं, इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में स्पेसयात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़त होगी, क्योंकि अब लोगों को स्पेस पर घुमाने की भी तैयारी चल रही है। लोग छुट्टी मनाने स्पेस पर जा सकेंगे, लेकिन अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ कि स्पेस पर यात्री सेक्स कर सकते हैं या नहीं? फ्रांस के साइंटिफिक राइटर पिअर कोहलर ने इस बारे में एक किताब भी लिखी है।

ADVERTISEMENT

अपनी किताब The Final Mission: Mir, The Human Adventure में पिअर ने लिखा कि 1996 में स्पेस पर गए एक कपल ने सेक्स किया था, लेकिन साथ ही उन्होंने लिखा कि इसमें काफी परेशानियां हैं। इसे लेकर कई एक्सपेरिमेंट किये गए हैं, ताकि ये पता चल सके कि मैरिड कपल का स्पेस का फ्यूचर क्या है? साइंटिस्ट्स जानना चाहते थे कि बिना ग्रेविटी के स्पेस में संबंध बनाना पॉसिबल है या नहीं? राइटर पिअर ने बताया कि नासा ने सीक्रेट प्रॉजेक्ट के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की है कि अगर स्पेस में संबंध बनाया जा सकता है तो आखिर किन पोजीशन में ऐसा किया जा सकता है? इस सीक्रेट प्रॉजेक्ट का नाम STS-XX रखा गया था।

ADVERTISEMENT

इस एक्सपेरिमेंट में साइंटिस्ट्स ने कंप्यूटर मॉडल के जरिये पता लगाया कि आखिर कैसे स्पेस में सेक्स किया जा सकता है? इसके लिए कई पोजीशन को कंसीडर किया गया। इतना ही नहीं, मॉडल के अलावा दो सूअर को जीरो ग्रेविटी में संबंध बनाते हुए भी रिकॉर्ड किया गया, राइटर पिअर के मुताबिक़, इसका वीडियोटेप इतना सेंसिटिव था कि नासा ने इसका सेंसर पार्ट ही रिलीज किया। हालांकि, नासा ने ऐसे किसी भी एक्सपेरिमेंट से इंकार कर दिया, वहीं रशियन स्पेस एजेंसी का भी कहना है कि ऐसा कोई एक्सपेरिमेंट नहीं हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, ऐसा करना काफी मुश्किल है, इसमें कई परेशानियां आएंगी। साथ ही ये काफी चैलेंजिंग है, नासा ने कपल को स्पेस पर जाने को लेकर स्ट्रिक्ट रूल्स बनाए हैं। अब आगे भविष्य में क्या होगा ये देखने वाली बात है लेकिन फिलहाल नासा ने ऐसे किसी एक्सपेरिमेंट से इंकार किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜