communal tension in Rajasthan : क्यों राजस्थान में दंगे हो रहे है ?

ADVERTISEMENT

communal tension in Rajasthan : क्यों राजस्थान में दंगे हो रहे है ?
social share
google news

communal tension in Rajasthan : राजस्थान में लगातार सांप्रदायिक हिंसा की वजह से तनाव है। एक महीने के दौरान राज्य के 5 जिलों में सांप्रदायिक घटनाएं हुईं हैं। करौली, अलवर, जोधपुर, भीलवाड़ा के बाद अब हनुमानगढ़ में झड़प हुई है। यहां ऐसा क्यों हो रहा है ? इसका कनेक्शन करीब आते विधानसभा चुनावों से तो नहीं है ? अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव हैं।

हनुमानगढ़ : ताजा हिंसा हुई है हनुमानगढ़ में। 11 मई को हनुमानगढ़ में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के स्थानीय नेता पर हमला हुआ था। हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता सतवीर सहारण से एक महिला ने शिकायत की थी कि मंदिर के पास कुछ लड़के बैठते हैं और छेड़छाड़ करते हैं। इस बात पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस मामले में दो लोग पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।

करौली : राजस्थान के करौली में 2 अप्रैल को हिंसा हुई थी। कुछ लोगों ने हिंदू नव वर्ष के अवसर पर एक बाइक रैली पर कथित तौर पर पथराव किया था। कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था। हिंसा में 35 से अधिक लोग घायल हुए थे। बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में पहले धारा 144, कर्फ्यू और फिर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। मामले में अब तक लगभग 144 आरोपियों को चिंहित किया गया है। कइयों की गिरफ्तारियां भी हुई है।

ADVERTISEMENT

अलवर : 22 अप्रैल को अलवर जिले में बुलडोजर से मंदिर तोड़ने के बाद विवाद हो गया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बुलडोजर से एक मंदिर को तोड़ते हुए दिखाया जा रहा था। ये वीडियो राजस्थान के अलवर जिले में राजगढ़ नगर पालिका की ओर से हुई कार्रवाई का था, लेकिन जब इससे जुड़ा वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा हो गया।

RAJASTHAN NEWS जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में 2 मई को ईद के मौके पर जमकर बवाल हुआ। दरअसल, ईद और परशुराम जयंती एक साथ मनाई जा रही थी और परशुराम जयंती के मौके पर रैली निकाली गई थी। इस बीच जालोरी गेट पर झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो दो दिन तक चला। हिंसा के बाद प्रशासन ने दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था। दो दिन तक चले बवाल पर पुलिस ने 33 मामले दर्ज किए गए, जबकि 250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

ADVERTISEMENT

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक हत्या के बाद तनाव हो गया था। 10 मई को भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर क्षेत्र में ब्रह्माणी स्वीट्स के पास कथित रूप से दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने चाकू मारकर 22 साल के आदर्श तापड़िया की हत्या कर दी थी। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए। तनाव को देखते हुए शहर के पांचों थाना क्षेत्रों में एसटीएफ और आरएसी के जवान तैनात किए गए।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜