UP News: आधी रात में एसएसपी ने तिरंगा लेकर लगाई 22 किमी की दौड़, दिया राष्ट्र भावना का संदेश

ADVERTISEMENT

UP News: आधी रात में एसएसपी ने तिरंगा लेकर लगाई 22 किमी की दौड़, दिया राष्ट्र भावना का संदेश
social share
google news

Ghaziabad Police News: यूं तो आजादी (Independence) का अमृत महोत्सव देश (Country) भर में लोग अपने अपने अलग अंदाज में मना रहे हैं लेकिन गाजियाबाद पुलिस के कप्तान यानी एसएसपी (SSP) का अलग ही अंदाज नजर आया। एसएसपी मुनिराज ने तिरंगा (Tricolor) लेकर 22 किलोमीटर की लंबी दौड़ दौड़कर राष्ट्र भावना (Nation Spirit) का संदेश दिया।

शनिवार आधी रात को यह दौड़ निवाड़ी से शुरू हुई और मुरादनगर के दोहाई पॉइंट पर जाकर खत्म हुई इस दौरान एसएसपी ने कहा कि आमजन के दिनों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के लिए देश राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान पैदा करने के लिए हाफ मैराथन शुरू की गई थी जिसमें खुद इन्होंने हिस्सा लिया और उसको पूरा किया।

हैरानी की बात यह है कि ग़ाज़ियाबाद के कई पुलिसकर्मियों ने भी हाफ मैराथन पूरा करने की कोशिश की लेकिन वो रास्ते में थक गए ऐसे में एसएसपी मुनिराज बिना रुके तिरंगा लेकर 22 किलोमीटर तक हाफ मैराथन दौड़ पूरी की। आईपीएस अधिकारी मुनिराज को दौड़ने का शौक है और कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।

ADVERTISEMENT

पिछले साल 19 नवंबर को दिल्ली में हुई हाफ़ मैराथन को उन्होंने एक घंटा 40 मिनट में पूरा किया था और रिकॉर्ड बनाया था। इतना ही नहीं मुनिराज आगरा के एसएसपी थे तो उन्होंने 100 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली थी जिसे उन्होंने खुद लीड किया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜